डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) की पूर्व विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) के पति अंगद सिंह सैनी (Angad Singh Saini) को कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly elections 2022) में किनारे कर दिया है. अंगद सिंह सैनी को टिकट नहीं दिया गया है. अदिति सिंह ने पति का टिकट कटने पर कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर हमला बोला.
अदिति सिंह ने कहा, 'एक तरफ प्रियंका गांधी का चुनावी नारा होता है लड़की हूं लड़ सकती हूं. मैं अकेली लड़ने वाली महिला हूं. प्रियंका गांधी ने मेरे पति को टिकट देने के लिए मेरे खिलाफ बोलने का दबाव डाला था. यह एक खराब और गलत बात है.'
अदिति सिंह ने प्रियंका गांधी पर राजनीति में पाखंड करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर वह महिलाओं का समर्थन करती हैं तो उन्होंने इस वजह से उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया? वह लगातार मुझे परेशान करने की कोशिश करती हैं.
UP Election 2022: कैसे नई 'अयोध्या' बन रही Mathura-Kashi, चुनाव से पहले बदल रही सियासी तस्वीर?
प्रियंका कर रही हैं प्रताड़ित!
बीजेपी नेता अदिति सिंह ने प्रियंका गांधी पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया. रायबरेली की पूर्व विधायक अदिति सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हाथ थाम लिया है. उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने रायबरेली से ही चुनावी मैदान में उतारा है. अदिति सिंह के पति अंगद सिंह सैनी पंजाब के नवांशहर विधानसभा के वर्तमान कांग्रेस विधायक हैं. कांग्रेस ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया है. अंगद सिंह सैनी ने एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है.
टिकट कटने पर क्या बोली अंगद सिंह?
अंगद सिंह सैनी ने एक टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान कहा है कि कांग्रेस ने उनके काम पर नहीं, उनके निजी जीवन को प्राथमिकता दी है. पारिवारिक वजहों से उन्हें टिकट नहीं दिया गया है. अंगद सिंह सैनी ने कहा, 'पार्टी ने मुझे टिकट देने से इनकार कर दिया है और मुझे कुछ ऐसा करने के लिए मजबूर कर रही है जो मेरे सिद्धांतों के खिलाफ है। मैंने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है.'
सैनी परिवार का गढ़ है नवांशहर विधानसभा
नवांशहर विधानसभा क्षेत्र को सैनी परिवार का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस बीते 60 वर्षों में 13 बार लगातार सैनी परिवार के सदस्यों को इस विधानसभा सीट से उतार चुकी है. सतवीर सिंह पल्ली इस बार इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की नई पार्टी लोक कांग्रेस पार्टी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया था. सतवीर सिंह पल्ली ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने खुद ही यह फैसला किया था इसके लिए उनसे सलाह नहीं ली गई और उनकी वफादारी पुरानी पार्टी के साथ है.
कब हैं चुनाव?
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से होने वाली है. 10 फरवरी से 7 मार्च तक वोटिंग होगी. दूसरी तरफ पंजाब में एक ही चरण में 20 फरवरी को वोटिंग होगी. दोनों राज्यों के वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: 100 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं हस्नूराम अंबेडकरी, 93 बार हो चुके पराजित
UP Election: Congress ने जारी किया Manifesto, यहां पढ़िए Priyanka-Rahul Gandhi ने किए कौन-कौन से वादे
- Log in to post comments
पति का टिकट कटने पर छलका Aditi Singh का दर्द, Priyanka Gandhi को बताया ढोंगी