डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और पंजाब विधानसभा में किस पार्टी की सरकार बनेगी आज साफ हो जाएगा. शुरुआती रुझानों में चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी (BJP) उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आगे चल रही है. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी कमाल करती दिख रही है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में बीजेपी 230 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं सपा 100 सीटों पर आगे हैं. बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. जैसा कि एग्जिट पोल में अंदाजा लगाया गया था परिणाम भी कुछ उसी तरफ जाते दिखाई दे रहे हैं.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. उत्तराखंड की 70 सीटों में से 44 पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 20 सीटों पर आगे चल रही है.
गोवा
गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. बीजेपी 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 15 सीटों पर कांग्रेस आगे हैं.
पंजाब
पंजाब में आम आदमी पार्टी का जादू चलता दिखाई दे रहा है. आप 83 सीटों पर आगे चल रही है. पार्टी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं कांग्रेस 18 सीटों पर आगे हैं. खुद सीएम चरनजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू भी पीछे चल रहे हैं.
मणिपुर
मणिपुर में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रहा है. बीजेपी 23 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
- Log in to post comments
Assembly Election 2022: 5 में से चार राज्यों में BJP की बल्ले-बल्ले, पंजाब में AAP का जादू