डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का महामंथन जारी है. बीजेपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को अयोध्या सीट (Ayodhya) से मैदान में उतारने पर विचार कर रही है. उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बीजेपी में बैठकों के दौर की शुरुआत हो चुकी है.

मंगलवार को इस सिलसिले में दिल्ली (Delhi) स्थित पार्टी मुख्यालय में एक बैठक हुई थी, जिसमें अन्य शीर्ष नेताओं के साथ खुद सीएम योगी भी मौजूद थे. उत्तर प्रदेश में इस बार 7 चरणों में चुनाव होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ फिलहाल विधानपरिषद के सदस्य हैं. उन्होंने हाल में कहा था कि वह विधानसभा चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं लेकिन इसके बारे में कोई भी अंतिम फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के भीतर योगी आदित्यनाथ को अयोध्या सीट से चुनाव लड़ाने को लेकर चर्चा हुई है लेकिन इसके बारे में अंतिम फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) में लिया जाएगा. सीईसी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इस समिति के सदस्य हैं. 

UP Election 2022: मौर्य के जाने पर BJP का डैमेज कंट्रोल, नाराज नेताओं के लिए है यह प्लान

और कहां से चुनाव लड़ सकते हैं CM Yogi?

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक पहले व दूसरे चरण के मद्देनजर उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर वोटिंग होगी. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व यदि योगी आदित्यनाथ को चुनाव लड़ाने का फैसला करता है तो अयोध्या के अलावा मथुरा और गोरखपुर दो ऐसी सीटें हैं जहां से मुख्यमंत्री को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है.

अयोध्या क्यों है सीएम योगी के लिए अहम?

गोरखपुर को योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है. वह वहां से कई बार सांसद भी चुने जा चुके हैं. सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर के प्रमुख महंत भी हैं. अगर पार्टी उन्हें अयोध्या से चुनाव मैदान में उतारती है तो इसका बड़ा संदेश जाएगा. क्योंकि वहां राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है और योगी आदित्यनाथ पार्टी के प्रमुख हिन्दुत्वादी चेहरे हैं.

अयोध्या चूंकि अवध क्षेत्र में पड़ता है और यहां पारंपरिक रूप से समाजवादी पार्टी मजबूत रही है, लिहाजा यदि पार्टी यहां से योगी आदित्यनाथ को उतारती है कि उसे इसका लाभ मिल सकता है. फिलहाल राज्य विधानसभा में अयोध्या सीट का प्रतिनिधित्व बीजेपी के वेद प्रकाश गुप्ता करते हैं.

दिल्ली में जारी है पार्टी नेताओं की बैठक!

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के साथ ही प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पिछले दो दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. उम्मीदवारों के नामों के साथ ही चुनावी रणनीति को लेकर लगातार केंद्रीय नेतृत्व के साथ पार्टी के दिग्गज नेताओं की बैठक जारी है.

यह भी पढ़ें-
Punjab Election 2022: चन्नी पर कांग्रेस नेता ने बोला हमला, CM पद के लिए कही यह बड़ी बात
UP Elections: क्या BJP विरोधियों में हुआ है कोई 'अघोषित समझौता'? हालात कर रहे हैं ऐसे इशारे

Url Title
UP Assembly election 2022 BJP core committee marathon meeting Yogi Adityanath may contest from Ayodhya
Short Title
Election 2022: अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं CM Yogi, चुनावी मंथन में जुटी BJP
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cm yogi transfered 2955 crore to pension holders of up
Caption

UP Chief Minister Yogi Adityanath (File Photo-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

UP Election 2022: क्यों खास है BJP के लिए Ayodhya जहां से CM Yogi लड़ सकते हैं चुनाव?