डीएनए हिंदी: बस्ती (Basti) जिले के अंतर्गत आने वाली हर्रैया विधानसभा सीट (Harraiya Assembly Seat) पर कभी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) का दबदबा रहा है. साल 1996 और 2002 के विधानसभा चुनाव में लगातार 2 बार बहुजन समाज पार्टी ने लगातार दर्ज जीत की थी. साल 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में लगातार समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 2017 में सारे जातीय समीकरण ध्वस्त हो गए थे. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की थी. 

हर्रैया में पहली बार 1967 में विधानसभा चुनाव हुआ था. तब भारतीय जन संघ के नेता बी राम को जीत मिली थी. कांग्रेस पार्टी के पी राम को उन्होंने पराजित किया था. 1969 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लालू ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने जन संघ के बुद्धि राम को शिकस्त दी थी.  साल 1991 में भारतीय जनता पार्टी ने यहां से जीत दर्ज की थी और जगदंबा सिंह विधायक चुने गए थे. 

1993 में फिर चुनाव हुए तो जगंदबा सिंह को ही जीत मिली. 1996 में यहां बहुजन समाज पार्टी ने अपना दबदबा बना लिया था. इस सीट पर दोबारा आने में बीजेपी को 20 साल लग गए थे.
बस्ती जिले के अंतर्गत 5 विधानसभा सीटें आती हैं. हर्रैयाल, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर और महादेवा सीट.

Assembly Election: वोटिंग के बाद कहां और कितनी सुरक्षा में रखी जाती हैं EVM?

किसके बीच में है कांटे की टक्कर?

भारतीय जनता पार्टी ने अजय कुमार को ही दोबारा टिकट दिया है.  विकासशील इंसान पार्टी से दीप कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने त्रयंबक नाथ को इस विधानसभा सीट से टिकट दिया है. शोषित समाज दल से आद्याशरण चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने इस विधानसभा सीट से राज किशोर सिंह को टिकट दिया है. कांग्रेस ने इस सीट से महिला प्रत्याशी लावोनी को उतारा है. आम आदमी पार्टी ने सुरेश कुमार सिंह को टिकट दिया है.

 

कैसा रहा है 2012 का चुनाव?

हर्रैया विधानसभा सीट पर एक जमाने में राजकिशोर सिंह का दबदबा रहा है. 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर उन्हें बंपर जीत मिली थी. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी ममता पांडेय को मात दी थी. सपा को जहां 84409 वोट पड़े थे वहीं बसपा को कुल 64123 वोट पड़े थे. जीत का अंतर 20,286 था.

कैसा था 2017 का विधानसभा चुनाव?

प्रचंड मोदी लहर में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय कुमार सिंह को जीत मिली थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकिशोर सिंह को शिकस्त दी थी. बसपा छोड़कर राजकिशोर सिंह इसी साल सपा में शामिल हो गए थे. अजय कुमार सिंह को जहां 97014 वोट मिले, वहीं राजकिशोर सिंह 66908 वोट हासिल कर सके. बीजेपी ने 30106 वोट से सपा को हराया था. बहुजन समाज पार्टी ने विपिन कुमार शुक्ला को टिकट दिया था. उन्हें कुल 39749 वोट पड़े थे. राष्ट्रीय लोकदल ने भी यहां से एक प्रत्याशी को उतारा था जिसे महज 1950 वोट हासिल हुए थे.
 

पार्टी प्रत्याशी वोट जीत का अंतर
बीजेपी अजय कुमार सिंह 97014  
सपा राजकिशोर सिंह 66908 30106
बसपा विपिन कुमार शुक्ला 39749  



कब है वोटिंग?

बस्ती जिले की 5 विधानसभा सीटों पर 6वें फेज में वोटिंग होगी. मतदान की तारीख 3 मार्च है. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को जारी किए जाएंगे. अभी जिले की पाचों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा है.

यह भी पढ़ेंः 
VIP और VVIP में क्या अंतर होता है ? दोनों ही जरूरी लेकिन फिर भी अलग-अलग

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.) 

Url Title
UP Assembly Election 2022 BJP Congress Basti Harraiya BJP vs Congress SP BSP
Short Title
UP Assembly Election 2022: क्या BJP बरकरार रख पाएगी हर्रैया विधानसभा सीट? SP कर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
harraiya
Caption

Harraiya Assembly Election 2022

Date updated
Date published
Home Title

UP Assembly Election 2022: क्या BJP बरकरार रख पाएगी हर्रैया विधानसभा सीट? SP कर रही वापसी की कोशिश