डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की भगवंत नगर ( Bhagwantnagar) विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आशुतोष शुक्ला को टिकट दिया है. ब्राह्मण बाहुल इस विधानसभा सीट पर बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

उन्नाव उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित जिलों में से एक है . इस जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं. बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंत नगर और पुरवा. भारतीय जनता पार्टी की चुनौतियां यहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) लगातार बढ़ा रही है.

भगवंत नगर विधानसभा से साल 2017 में हृदय नारायण दीक्षित विधायक चुने गए थे. वह विधानसभा अध्यक्ष भी हैं. बीजेपी के सामने चुनौती है कि दोबारा कैसे इसी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की जाए. यहां कुल 3.62 लाख वोटर हैं. 

UP Assembly Election 2022: 2017 में पहली बार खिला था कमल, सरोजिनी नगर व‍िधानसभा सीट पर इस बार किसकी होगी जीत?

कैसा रहा है 2017 का विधानसभा चुनाव?

2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी को बंपर जीत मिली थी. बीजेपी प्रत्याशी हृदय नारायण दीक्षित को कुल 103698 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी थी. बहुजन समाज पार्टी के शशांक शेखर सिंह को कुल 50,332 वोट मिले थे. जीत का अंतर 53366 था. कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से अंकित परिहार को टिकट दिया था. उन्हें कुल 49605 वोट मिले थे. चौथे नंबर पर लोक दल था. कृपा शंकर सिंह को महज 18988 वोट मिले थे.

प्रत्याशी पार्टी वोट जीत का अंतर
हृदय नारायण दीक्षित बीजेपी 103698  
शशांक शेखर सिंह बसपा 50,332 53366
अंकित परिहार कांग्रेस 49605  

कैसा था 2012 का चुनाव?

भगवंत नगर विधानसभा सीट से 2012 में हुए चुनाव में कुलदीप सिंह सेंगर ने सपा के टिकट पर चुनाव जीता था. उन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी पूनम शुक्ला को हराया था. कुलदीप सिंह सेंगर को जहां 69514 वोट मिले थे, वहीं पूनम शुक्ला को 45685 वोट मिले थे.

UP Election 2022: बच्ची के साथ सेल्फी, मटर के खेत में पहुंची...प्रियंका गांधी का ऐसा रहा अंदाज

चुनावी मैदान में कितने प्रत्याशी?

भगवंतनगर विधानसभा सीट से कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने आशुतोष शुक्ला को इस विधानसभा सीट से उतारा है. समाजवादी पार्टी ने अंकित परिहार को टिकट दिया है. जंग बहादुर सिंह कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी से ब्रिज किशोर को टिकट मिला है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से नवीन कुमार को उतारा है. राष्ट्रीय समाज पक्ष से नसीम खान चुनाव लड़ रहे हैं. आजाद समाद पार्टी (कांशी राम) ने सुरेंद्र कुमार को टिकट दिया है. अजय सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

कब है वोटिंग?

भगवंत नगर व‍िधानसभा सीट पर 23 फरवरी को चौथे चरण के तहत वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

और भी पढ़ें- 
UP Election 2022: योगी या अखिलेश, किसका फॉर्मूला पश्चिमी यूपी में होगा असरदार?    
UP Election 2022: दूसरे चरण की 55 सीटों पर कौन किस पर भारी, जान लें सारी डिटेल

Url Title
UP Assembly Election 2022 Bhagwant nagar assembly constituency BJP vs SP Congress BSP
Short Title
क्या BJP बरकरार रख पाएगी भगवंतनगर विधानसभा सीट, क्या हैं सियासी समीकरण?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhagwant Nagar Constituency 2022
Caption

Bhagwant Nagar Constituency 2022

Date updated
Date published
Home Title

UP Election 2022: क्या BJP बरकरार रख पाएगी भगवंतनगर विधानसभा सीट, क्या हैं सियासी समीकरण?