डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश में चौथे चरण (UP Assembly Election 2022) में 9 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस बार कुल 624 उम्मीदवार इन सीटों के लिए चुनाव मैदान में हैं. पिछले चुनाव में इन सीटों पर बीजेपी (BJP) का प्रदर्शन शानदार रहा था. 59 में से 50 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं. इस बार फिर बीजेपी के सामने एक रिकॉर्ड को कायम रखने की चुनौती है. वहीं दूसरी ओर सपा (SP) सत्ता वापसी के लिए पूरा संघर्ष कर रही है. पिछली बार सपा को इनमें सिर्फ चार ही सीटों पर जीत मिली थी. वहीं दो सीटें कांग्रेस (Congress) के खाते में गई. चौथे चरण में जिन नौ जिलों में चुनाव होने हैं, उनमें से कई जिले कभी कांग्रेस के गढ़ कहलाते थे. हालांकि इस बार समीकरण पूरी तरह बदले नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Assembly Election: क्या 5 राज्यों के चुनाव परिणाम से बदल जाएगी देश की राजनीति? नतीजों का ये होगा असर
इन 10 सीटों पर सबकी नजर
सरोजनी नगर : लखनऊ की सरोजनी नगर सीट इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में है. इस सीट से बीजेपी ने ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर रहे राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है. राजेश्वर हाल ही में वीआरएस लेकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्हें टिकट देने के लिए भाजपा ने योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काट दिया. राजेश्वर सिंह के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अभिषेक मिश्र को मैदान में उतारा है. यह सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बसपा ने मोहम्मद जलीस खान और कांग्रेस ने रुद्र दमन सिंह पर दांव खेला है.
लखनऊ कैंट : राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट भी काफी चर्चा में है. यहां से योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक मैदान में हैं. बृजेश ने पिछली बार लखनऊ मध्य से चुनाव जीता था लेकिन बीजेपी ने इस बार उनकी सीट बदल दी. बृजेश के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सुरेंद्र सिंह गांधी, बसपा ने अनिल पांडेय और कांग्रेस ने दिलप्रीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. 2017 में यह सीट भाजपा के लिए डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने जीती थी. 2019 में रीता जोशी लोकसभा सांसद चुन ली गईं, इसके बाद हुए उपचुनाव में भाजपा के सुरेश तिवारी जीते थे.
लखनऊ पूर्व : लखनऊ पूर्व सीट से योगी सरकार के कद्दावर मंत्री आशुतोष टंडन मैदान में हैं. आशुतोष भाजपा के बड़े नेताओं में शुमार रहे लालजी टंडन के बेटे हैं. आशुतोष के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अनुराग भदौरिया को मैदान में उतारा है. वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. वहीं बसपा ने आशीष कुमार सिन्हा और कांग्रेस ने मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है.
ऊंचाहार : रायबरेली की ऊंचाहार सीट भी चर्चा में बनी हुई है. यहां से बीजेपी ने अपने प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या को टिकट दिया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने 2017 में इस सीट पर जीत दिलाने वाले अपने विधायक मनोज कुमार पांडेय पर फिर भरोसा जताया है. बहुजन समाज पार्टी ने अंजलि मौर्या और कांग्रेस ने अतुल सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
हरदोई : 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल करने वाले नितिन अग्रवाल इस बार बीजेपी में है और वह यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. नितिन को योगी सरकार ने विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया था. नितिन के पिता राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल हैं. नितिन के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अनिल वर्मा और बहुजन समाज पार्टी ने आशीष सिंह सोमवंशी को मैदान में उतारा है.
पुरवा : उन्नाव की पुरवा सीट भी चर्चा में है. कांग्रेस ने यहां से मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा इमरान राणा को टिकट दिया है. उरूसा के खिलाफ भाजपा ने अनिल सिंह, सपा ने उदय राज और बसपा ने विनोद कुमार को मैदान में उतारा है. उन्नाव की सदर सीट भी चर्चा में है. यहां से भाजपा ने मौजूदा विधायक पंकज गुप्ता पर दोबारा भरोसा जताया है, जबकि सपा ने अभिनव कुमार और बसपा ने देवेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ेंः VIDEO यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे ओवैसी पर बीजेपी की B टीम होने के आरोप लगते रहते हैं, सुनिए जवाब
तिंदवारी : बांदा जिले की तिंदवारी सीट भी इस बार चर्चा में है. यहां से 2017 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले बृजेश प्रजापति ने स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. बृजेश को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाजपा ने रामकेश निषाद को मैदान में उतारा है. बसपा ने जयराम सिंह और कांग्रेस ने आदिशक्ति को मैदान में उतारा है.
बिंदकी : फतेहपुर की बिंदकी सीट भी यूपी की सियासत में चर्चा का विषय है. यहां से योगी सरकार में जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी चुनाव लड़ रहे हैं. जैकी भाजपा की गठबंधन वाली अपना दल (सोनेलाल) के टिकट पर मैदान में हैं. जैकी के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने रामेश्चर दयाल, बसपा ने सुशील कुमार और कांग्रेस ने अभिमन्यु सिंह को टिकट दिया है. 2017 में यह सीट भाजपा के खाते में थी. तब यहां से करण सिंह पटेल विधायक चुने गए थे.
हुसैनगंज : फतेहपुर की हुसैनगंज सीट से इस बार भाजपा ने योगी सरकार में कृषिराज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया को टिकट दिया है. रणवेंद्र पिछली बार भी इस सीट से विधायक चुने जा चुके हैं. योगी के मंत्री के खिलाफ घेरेबंदी के लिए समाजवादी पार्टी ने उषा मौर्या, बहुजन समाज पार्टी ने फरीद अहमद और कांग्रेस ने शिवाकांत को टिकट दिया है.
रायबरेली : यह सीट कांग्रेस का गढ़ कही जाती रही है. इस बार रायबरेली सीट से भाजपा ने कांग्रेस की ही बागी विधायक अदिति सिंह को मैदान में उतारा है. अदिति ने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव जीता था. उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने राम प्रताप यादव, बसपा ने मोहम्मद अशरफ और कांग्रेस ने मनीष चौहान को टिकट दिया है.
आप हमसे हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर प्रोफाइल के ज़रिये भी जुड़ सकते हैं.
- Log in to post comments
UP Assembly Election 2022: चौथे चरण के लिए ये हैं यूपी की 10 हॉट सीट, जानें क्या हैं इस बार समीकरण