डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की तैयारी जोरों पर है. चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को पार्टी में शामिल कर अखिलेश यादव को बड़ा झटका दे दिया है. हालांकि बीजेपी अपर्णा को 2022 का चुनाव नहीं लड़ाएगी. बीजेपी ने अपर्णा यादव के लिए प्लान तैयार कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी चुनाव के बाद अपर्णा को विधान परिषद का सदस्य बना सकती है.
यह भी पढ़ेंः Covid के मामलों में आई तेजी, 8 महीने बाद आए 3 लाख से ज्यादा केस
विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं हैं अपर्णा
अपर्णा यादव ने 2017 में लखनऊ की कैंट सीट से विधान सभा का चुनाव लड़ा था. चुनाव में उन्हें बीजेपी प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) से हार का सामना करना पड़ा था. खुद अखिलेश यादव भी अपर्णा के लिए प्रचार करने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ेंः Assembly Election 2022: Channi या Sidhu, Punjab में कौन होगा Congress का सीएम उम्मीदवार, क्यों जारी है सस्पेंस?
कौन हैं अपर्णा यादव?
अपर्णा यादव सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी हैं. अपर्णा यादव और प्रतीक यादव की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई थी. लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज से शुरुआती पढ़ाई करने वाली अपर्णा ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर डिग्री ली है. अपर्णा और प्रतीक की सगाई 2010 में हुई थी. दोनों की शादी दिसंबर 2011 में हुई. अपर्णा के पिता अरविंद सिंह बिष्ट एक पत्रकार रहे हैं. सपा में अपर्णा के पिता को सूचना आयुक्त बनाया गया था. वहीं, उनकी मां अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं.
- Log in to post comments