डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) निजीकरण के जरिए सरकारी नौकरियों (Government Job) में आरक्षण (Reservation) खत्म करने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इससे सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं पर असर पड़ेगा.

अखिलेश यादव ने गुरुवार रात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों को वंचितों और बेरोजगारों के लिए भारतीय संविधान की रक्षा करने और उसमें निहित अधिकार का लाभ उठाने का एक ऐतिहासिक अवसर है.

अखिलेश यादव ने कहा, 'चुनाव हारने का बढ़ता डर सत्तारूढ़ भाजपा पर भारी पड़ रहा है. चुनावों में हार के साथ, पार्टी अब और अधिक असहिष्णु और आक्रामक हो गई है. साजिश रचने और विपक्ष को बदनाम करने के प्रयास बढ़ रहे हैं. लोगों ने देखा है इस झूठ के माध्यम से और विपक्षी दलों के समर्थन में लोग सामने आ रहे हैं.'

UP Elections: अखिलेश पर अमित शाह का तंज, बताया सपा के NIZAM का मतलब 

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव.

योगी सरकार में युवाओं की हो रही पिटाई: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का दावा है कि उनकी सरकार ने युवाओं को नौकरी दी है, लेकिन वह इस तथ्य को आसानी से नजरअंदाज कर देते हैं कि नौकरियों की मांग और 69,000 रिक्तियों के लिए शिक्षकों की भर्ती में विसंगतियों के विरोध में हजारों युवा लड़कों और लड़कियों को पीटा जा रहा है.

आरक्षण पर क्या बोले Akhilesh Yadav?

अखिलेश यादव ने कहा है कि दलित और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 2018 के बाद से विज्ञापित 68,500 और 69,000 रिक्तियों के लिए भर्ती में उनके आरक्षण अधिकारों से वंचित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री फर्जी आंकड़ों का हवाला देकर रोजगार देने पर बयान देते रहते हैं और हजारों बेरोजगार युवाओं पर ध्यान नहीं देते हैं जो विधान भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

'जिन्हें मिली Job उनकी होर्डिंग लगाए सरकार'

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को उन लोगों के होर्डिग लगाना चाहिए जिन्हें नौकरी दी गई है. अखिलेश ने उन तस्वीरों का हवाला दिया जिनमें एक पुलिस अधिकारी एक युवक को गले से पकड़कर विरोध स्थल से घसीटते हुए दिखाई दे रहा है. अखिलेश ने कहा कि मौजूदा सरकार की 'मुठभेड़ संस्कृति' से प्रभावित होकर, कुछ पुलिसकर्मियों ने मानवीय संवेदनाओं को खो दिया है.

यह भी पढ़ें-
Punjab पर AAP का फोकस, क्या बढ़ेंगी Congress की मुश्किलें?

Punjab Elections: चरणजीत चन्नी ने किया बड़ा ऐलान, आशा वर्कर्स को हर महीने दिए जाएंगे ₹2500

Url Title
Akhilesh Yadav Privatisation Government Job Quota Reservation CM Yogi Adityanath BJP Government
Short Title
प्राइवेटाइजेशन से कोटा खत्म करने की साजिश रच रही BJP, क्यों बोले अखिलेश यादव?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Samajwadi Party Leader Akhilesh Yadav. (File Photo-PTI)
Caption

Samajwadi Party Leader Akhilesh Yadav. (File Photo-PTI)

Date updated
Date published