डीएनए हिंदी: आज मुलायम परिवार की बहू अपर्णा यादव BJP में शामिल हो गईं. इसी के साथ मुलायम परिवार के आपसी समीकरण काफी बदलते नजर आ रहे हैं. हालांकि समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कई सारे मुद्दों पर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने अपर्णा यादव को भी बीजेपी में शामिल होने की बधाई दी.
अपर्णा को नेता जी ने भी समझाया था
अखिलेश यादव ने आज बीजेपी में शामिल हुई अपर्णा यादव को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. उन्होंने कहा कि नेता जी ने उन्हें बहुत समझाया था, लेकिन वह नहीं मानीं. मुझे उम्मीद है कि हमारी विचारधारा वहां भी पहुंचेगी और लोकतंत्र का विस्तार होगा.
आजमगढ़ से चुनाव
इस दौरान उन्होंने यूपी के विधानसभा चुनाव में उतरने की संभावना भी जताई. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला वह आजमगढ़ के लोगों से अनुमति लेकर ही करेंगे.
ये हैं Mulayam Singh के परिवार की 5 बहुएं, किसी ने की लंदन में पढ़ाई और कोई है Doctor
18 हजार रुपये पेंशन
इस दौरान अखिलेश यादव ने पेंशन योजना की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में समाजवादी पेंशन योजना शुरू की गई थी. हम सरकार बनने पर फिर से पेंशन शुरू करेंगे. हम गरीब महिलाओं को 18 हज़ार रुपये प्रति वर्ष यानी 1500 रुपये प्रति महीने की पेंशन देने का काम करेंगे.
समाजवादी पार्टी की सरकार में समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू किया जाएगा और इसके अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं और BPL परिवार को प्रति वर्ष 18,000 रुपए पेंशन देने का काम किया जाएगा: लखनऊ में अखिलेश यादव, SP pic.twitter.com/Onr3sr1rpZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2022
UP Election: महज कुछ वोट बदल देते हैं चुनाव की तस्वीर, पिछली बार मामूली अंतर से भी बहुत सारी सीटें जीती BJP
- Log in to post comments

SP Leader Akhilesh Yadav.
अपर्णा यादव के BJP ज्वॉइन करने के बाद Akhilesh Yadav ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 18 हजार रुपये पेंशन के ऐलान के साथ कही ये बड़ी बात