डीएनए हिंदी: UP Election 2022 से पहले Akhilesh Yadav परिवार में आई दरार दूर करने में जुटे हैं. अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले ही नाराज चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया था. अब मैनपुरी की रैली में पोस्टर और होर्डिंग में शिवपाल को भी जगह दी गई है. क्रिश्चियन मैदान में होने वाली इस रैली में एसपी समर्थकों ने हर ओर होर्डिंग और बैनर लगाए हैं. 

मैनपुरी से एटा तक की विजय यात्रा
बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस वक्त प्रदेश भर में विजय यात्रा पर हैं. मैनपुरी यादव परिवार का गढ़ रहा है. इस वक्त यहां से सांसद अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव हैं. अखिलेश आज मैनपुरी से एटा तक की रथ यात्रा निकालेंगे. 

पढ़ें: चाचा शिवपाल के साथ गठबंधन करेंगे अखिलेश, मुलाकात के बाद दी जानकारी

शिवपाल को पोस्टर में जगह, कार्यकर्ताओं के लिए संदेश 
माना जा रहा है कि पोस्टर में शिवपाल यादव को जगह देकर अखिलेश ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संदेश दिया है. यूपी चुनाव में अपनी खोई जमीन पाने के लिए अखिलेश संघर्ष कर रहे हैं. पार्टी को मजबूती देने और जनाधार बनाए रखने के लिए एसपी मुखिया सारी कोशिशें कर रहे हैं. ऐसे में शिवपाल से सुलह भी अखिलेश की रणनीति मानी जा रही है. उनकी कोशिश है कि अपने मजबूत वोट बैंक को जोड़कर रखने के लिए जरूरी है कि पार्टी के साथ परिवार भी संगठित हो. 

पढ़ें: UP चुनाव की सभी खबरें एक साथ यहां

क्रिश्चियन मैदान में करेंगे जनसभा 
विजय यात्रा के लिए रवाना होने से पहले अखिलेश यादव क्रिश्चियन मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. समाजवादी पार्टी का गढ़ होने की वजह से यहां बड़े पैमाने पर लोगों के जुटने की उम्मीद है. जनसभा के बाद अखिलेश की विजय यात्रा एटा के लिए रवाना होगी. जगह-जगह पर उनके स्वागत के लिए भी इंतजाम किए गए हैं. 

Url Title
akhilesh yadav mainpuri rally hoardings and banners with chacha shivpal yadav
Short Title
वोट बैंक को जोड़े रखने के लिए Akhilesh की पहल, पोस्टर में दिखे चाचा शिवपाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akhilesh Yadav
Caption

Akhilesh Yadav

Date updated
Date published