डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश चुनाव में मुस्लिम वोटों को लेकर खींचतान जारी है. एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी खुद को भाजपा को चुनौती देने वाली अकेले पार्टी होने का दावा करते हुए मुस्लिम समुदाय से वोट देने की अपील कर रही है. वहीं दूसरी तरफ AIMIM चीफ भी खुद को सबसे बड़ा मुस्लिम नेता साबित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं.
बुधवार को यूपी की राजनीति में एक नया घटनाक्रम हुआ. AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी और उत्तर प्रदेश के मुस्लिमों के बीच पहचान रखने वाली पीस पार्टी ने हाथ मिला लिए.
पढ़ें- UP Election 2022: कुशीनगर सीट पर फिर खिलेगा कमल या साइकिल मारेगी बाजी?
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने तय किया है कि जहां भी पीस पार्टी चुनाव लड़ रही है, वहां भागीदारी परिवर्तन मोर्चा उनका समर्थन करेगा. इसी तरह से पीस पार्टी भी उन सभी जगहों पर जनभागीदारी मोर्चा के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी, जहां हमने उम्मीदवार उतारे हैं.
पढ़ें- Mainpuri: क्या सपा के गढ़ में खिलेगा कमल? लोग बोले- कांटे की टक्कर, कुछ भी हो सकता है
इस मौके पर पीस पार्टी के डॉ. अयूब खान ने कहा कि हमने हमने जनता को एक मजबूत विकल्प देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि हम ओवैसी के कैंडिडेट को समर्थन देंगे. उन्होंने बताया कि पीस पार्टी ने 50 के आसपास उम्मीदवार उतारे हैं. आपको बता दें कि ओवैसी और बाबू सिंह कुशवाहा के भागीदारी संकल्प मोर्चा ने यूपी में 310 कैंडिडेट मैदान में उतारे हैं.
We've decided that Bhagidari Parivartan Morcha will support candidates of Peace Party, wherever they'll contest elections (in the state). Similarly, Peace Party will support the candidates of Bhagidari Parivartan Morcha wherever they'll contest from: AIMIM chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/RtjeU2lOrs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 16, 2022
- Log in to post comments