डीएनए हिंदी: मोगा विधानसभा सीट (Moga Assembly Seat) पर कांग्रेस को पछाड़कर आप ने जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस से इस वक्त इस सीट पर सोनू सूद की बहन मालविका सूद चुनाव लड़ रही हैं जो की आप से काफी पीछे चल रही थीं. इस दौरान उन्हें आप नेता डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा और बीजेपी नेता हरजोत कमल कड़ी टक्कर दे रहे थे. इस सीट पर आप नेता डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा को जीत मिली है.
Moga Assembly Seat Live Update
समय 10:40 बजे- आप नेता अमनदीप कौर अरोड़ा आगे
समय 2:00 बजे- कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद -38234 वोट
समय 2:30 बजे- आप उम्मीदवार डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा को 59149 वोट मिले
कौन जीता था पिछला चुनाव
पिछले चुनावों की बात करें तो मोगा सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था. यहां करीब 2 लाख वोटर हैं. हरजोत ने आम आदमी पार्टी के रमेश ग्रोवर को महज 1764 वोटों से शिकस्त दी थी. हरजोत को 52357 और राजेश को 50593 वोट मिले थे.
पार्टी | प्रत्याशी | वोट |
कांग्रेस | हरजोत कमल सिंह | 52,357 |
आप | रमेश ग्रोवर | 50,393 |
अकाली दल | ब्रजेंदर सिंह मखन बर्र | 36,587 |
- Log in to post comments
Moga Assembly Seat पर आप ने मारी बाजी, सोनू सूद की बहन को मिली शिकस्त