डीएनए हिंदी: भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब (Punjab) के 17वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. कार्यकाल के हिसाब से भगवंत मान पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री हैं. पंजाब विधानसभा चुनावों में मिले प्रचंड बहुमत के बाद उन्होंने शहीद भगत सिंह के गांव खटकर कलां में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के सामने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के दिग्गज मंत्री भी शामिल हुए. आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत हासिल की थी. Koo App
शपथ ग्रहण के बाद क्या बोले भगवंत मान?
1. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के कोने कोने से भगत सिंह के गांव आए लोगों का मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं. दिल्ली की कैबिनेट यहां बैठी है. सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम आए हैं. यहां पंजाब के विधायक बैठें, जिन्होंने बहुत अच्छी जीत हासिल की.
2. भगवंत मान ने कहा कि मेरे यहां शपथ लेने की वजह बेहद खास है. यह भगत सिंह का गांव है. आम आदमी पार्टी उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रही है.
3. खटकर कलां गांव का जिक्र करते हुए भगवंत मान ने कहा कि यह गांव मेरे लिए नया नहीं है. मैं यहां कई बार आ चुका हूं. जनता ने आम आदमी पार्टी का साथ दिया है. जनता के प्यार का कर्ज उतारने के लिए मुझे कई जन्म लगेंगे.
4. भगवंत मान ने कहा है कि जिन लोगों ने मुझे वोट नहीं दिया है मैं उनका भी मुख्यमंत्री हूं. आम आदमी पार्टी उनकी भी सरकार है.
5. भगवंत मान ने कहा है कि जीत के बाद पार्टी नेताओं को अहंकारी नहीं होना चाहिए. जनता चाहती तो किसी भी राजनेता को अर्श पर पहुंचा देती है, चाहती है तो फर्श पर पहुंचा देती है.
Bhagwant Mann Oath Ceremony: भगवंत मान बने पंजाब के 17वें CM, भाषण देने के लिए छीना माइक
6. भगवंत मान ने कहा कि यहां आने की एक और खास वजह है. पहले शपथ ग्रहण राजमहलों में होते थे. अब शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है.
7. भगवंत मान ने कहा कि जिन्होंने हमें ये देश दिया उन्हें याद तो करें केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है. वह हमारे दिल में बसे हैं.
8. भगवंत मान ने कहा कि हमें यहां रहकर अपना देश ठीक करना है. दूसरे देशों में हमें धक्के नहीं खाने. यहीं रहकर काम करेंगे.
9. भगवंत मान ने कहा कि हमारे देश में खेती, रोजगार, व्यापार, स्कूल, अस्पताल कहानी बहुत उलझी पड़ी है. आप लोगों के साथ मिलकर इसे सुलझाना है.
10. भगवंत मान ने कहा कि जैसे दिल्ली में लोग विदेशों से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेशों से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
और भी पढ़ें-
BJP की प्रचंड लहर में भी फिसड्डी साबित हुए ये नेता, 11 मंत्रियों ने गंवाई सीट!
UP Election 2022: किस पार्टी के हिस्से आई कितनीं सीटें, दिग्गजों का क्या रहा हाल? जानें सबकुछ
पंजाब में मिली करारी हार के बाद Sidhu ने भी दिया Congress प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा
- Log in to post comments
पंजाब के सीएम बने Bhagwant Mann, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, कही ये 10 बड़ी बातें