डीएनए हिंदीः केंद्र की मोदी सरकार आज यानि सोमवार को लोक सभा में 'चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021' पेश कर सकती है. इस बिल के जरिए आधार (Aadhar Card) को वोटर कार्ड (Voter Card) से जोड़ने का प्रावधान है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) जनप्रतिनिधित्व कानून, 1950 और जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 में और संशोधन करने के लिए विधेयक पेश करेंगे. बिल पेश किए जाने से पहले ही AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है. ओवैसी ने इसे नागरिकों की सुरक्षा और निजता से जोड़ा है.  

यह भी पढ़ेंः PM नरेन्द्र मोदी के बॉडीगार्ड्स क्यों लेकर चलते हैं Special Briefcase, आपको पता है?

बिल में क्या होंगे प्रावधान
चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021, वोटर लिस्ट डेटा को आधार से जोड़ने की अनुमति देता है और ये लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में 'पत्नी' शब्द को 'पति/पत्नी' शब्द से बदलने का भी प्रस्ताव करता है, जिससे कानून लिंग तटस्थ हो जाता है. इस बिल के माध्यम से केंद्र सरकार ने फर्जी वोटिंग और वोटर लिस्ट में दोहराव को रोकने के लिए वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान है.

यह भी पढ़ेंः Omicron के खतरे पर बोले AIIMS प्रमुख डॉ. गुलेरिया - किसी भी हालात के लिए रहना होगा तैयार 

बिल के तहत वोटर लिस्ट में कोई भी नया मतदाता साल में 4 बार अपना नाम दर्ज करा सकेगा. इसके अलावा बड़ा बदलाव सर्विस वोटर्स के लिए चुनावी कानून को 'जेंडर न्यूट्रल' भी बनाकर किया जा रहा है. इससे महिला कर्मचारियों के पति भी सर्विस वोटर में शामिल हो जाएंगे. अभी तक ऐसा नहीं था. मसलन, पुरुष फौजी की पत्नी सर्विस वोटर के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती थी, लेकिन महिला फौजी का पति ऐसा नहीं कर सकता था.

Url Title
aadhaar card will link to voter list amendment bill to introduced in lok sabha today asaduddin owaisi oppose
Short Title
Aadhaar Card से वोटर कार्ड को जोड़ने के लिए आज लोकसभा में पेश होगा बिल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
aadhaar card will link to voter list amendment bill to introduced in lok sabha today asaduddin owaisi oppose
Caption

आधार और वोटर कार्ड को जोड़ने को लेकर आज लोकसभा में बिल पेश किया जाएगा.

Date updated
Date published