Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में शनिवार शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने मतदान के अस्थायी आंकड़ों के हवाले से यह जानकारी दी है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस के बीच मुकाबला है. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और इसकी शुरुआत धीमी रही.
Slide Photos
Image
Caption
नारो देवी की उम्र 105 साल है. उन्होंने भी शनिवार को वोटिंग की. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुराह विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला. (फोटो क्रेडिट: ज़ी मीडिया)
Image
Caption
कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की. उन्होंने शिमला के रामपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. (फोटो क्रेडिट: ANI)
Image
Caption
सीईसी राजीव कुमार ने एएनआई को बताया कि हिमाचल प्रदेश के 57 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिनकी कमान महिलाओं ने संभाली है. हमीरपुर जिले में भी क्रेच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे बच्चों के साथ आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो.
(क्रेडिट: ANI)
Image
Caption
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी पत्नी साधना ठाकुर और बेटियों के साथ वोट डाला. चंद्रिका ठाकुर और प्रियंका ठाकुर ने परिवार के साथ मंडी स्थित पोलिंग बूथ पर वोटिंग की. (तस्वीर-ANI)
Image
Caption
भरमौर विधानसभा क्षेत्र में वोट डालने के लिए लोगों को बर्फ से होकर गुजरना पड़ा. पोलिंग बूथ के इर्द-गिर्द बर्फ की मोटी चादर जमा थी.
(तस्वीर-PTI)
Image
Caption
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को हमीरपुर में परिवार के साथ वोट डाला. (तस्वीर-PTI)
Image
Caption
हिमाचल प्रदेश के वोटरों में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह दिखा. कुल्लू में लोगों ने रोपवे के जरिए पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. (तस्वीर-PTI)