उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजों को 2024 का ट्रेलर माना जा रहा है. इस लिहाज से बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है. बीजेपी प्रदेश की सत्ता में वापसी कर सकती है. योगी और मोदी की जोड़ी को पीएम मोदी ने उपयोगी का नारा दिया था और ऐसा लग रहा है कि जनता को यह जोड़ी वाकई उपयोगी लगी है. ज़ी न्यूज के एक्जिट पोल में बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है.
Slide Photos
Image
Caption
एक्जिट पोल के आंकड़ों में ऐसा लग रहा है कि पहले फेज में बीजेपी हावी रही है. पहले फेज में पश्चिमी यूपी की ज्यादातर सीटों पर चुनाव हुए थे. किसान आंदोलन का असर भी इन्हीं सीटों पर था. ऐसा लग रहा है कि कृषि कानूनों को वापस लेने से बीजेपी को खासा फायदा हो सकता है. एक्जिट पोल के अनुसार नतीजे हुए तो ऐसी हो सकती है स्थिति:
सपा: 19-21
बीजेपी: 34-38
कांग्रेस: 00
बीएसपी: 00
Image
Caption
दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड की सीटों पर चुनाव थे. यहां एक्जिट पोल में सपा बाजी मारती दिख रही है. बता दें कि रुहेलखंड में कई मुस्लिम बहुल सीटें भी हैं. एक्जिट पोल का ऐसा है अनुमान:
सपा: 29-33
बीजेपी: 21-23
कांग्रेस: 00
अन्य:1-2
Image
Caption
तीसरे चरण में बीजेपी को बंपर बढ़त
एक्जिट पोल के आंकड़ों में ऐसा लग रहा है कि तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरय्या, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा की सीटों पर मतदान हुआ था. ऐसा लग रहा है कि मध्य उत्तर प्रदेश के इस इलाके में लोगों का भरोसा बीजेपी पर बरकरार है. सीटों का अनुमान:
सपा: 17-19
बीजेपी: 38-42
कांग्रेस: 1-2
बीएसपी: 00
Image
Caption
चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ था. इस चरण में अयोध्या समेत अवध की कुछ महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान हुआ था. एक्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार नतीजे आए तो ऐसी स्थिति बन सकती है:
सपा: 14-16
बीजेपी: 41-45
कांग्रेस: 00
अवध: 1-2
Image
Caption
पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हुए थे. सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी जैसी सीटें इसी चरण में थीं. ऐसा लग रहा है कि जनता ने एंटी इनकंबेसी के बजाय राष्ट्रीय मुद्दों को तरजीह दी है. एक्जिट पोल का अनुमान इस तरह है:
बीजेपी: 36-40
एसपी: 18-20
बीएसपी: 00
कांग्रेस: 1-03
Image
Caption
छठे चरण में 57 सीटों पर चुनाव हुए थे और ऐसा लग रहा है कि प्रियंका गांधी की मेहनत का नतीजा सीटों पर नहीं दिख रहा है. बीजेपी यहां भी बड़ी बढ़त लेती दिख रही है.
बीजेपी: 30-34
सपा: 19-22
बीएसपी: 1-03
कांग्रेस: 1-03
Image
Caption
पूर्वांचल की 54 सीटों पर ऐसा लग रहा है कि बीजेपी को कड़ी चुनौती मिलने जा रही है. पूर्वांचल में ही पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी आता है. ऐसा लग रहा है कि एंटी इनकंबेसी का सबसे ज़्यादा असर यहीं दिख सकता है. एक्जिट पोल के अनुमान इस तरह हैं:
बीजेपी: 23-27
सपा: 22-26
कांग्रेस: 1-03
अन्य: 1-3