प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में लगातार सक्रिय हैं और एक के बाद एक चुनाव प्रचार कर रही हैं. आज प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचीं और लोगों से मुलाकात की, चुनावी सभाएं की हैं. प्रियंका ने नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की है.
Slide Photos
Image
Caption
रायबरेली में प्रियंका गांधी ने कहा कि इस चुनाव में सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है जो सच के साथ है और आपके बारे में सोच रही है. उन्होंने ये भी कहा कि रायबरेली से उनके परिवार का पुराना रिश्ता है और हर बार यहां आकर उन्हें घर लौटने जैसा अनुभव मिलता है.
Image
Caption
प्रियंका की सभा में उन्हें देखने के लिए एक बुजुर्ग महिला भी आई थी. इस महिला ने प्रियंका को गले से लगाया और आशीर्वाद दिया. प्रियंका ने भी महिला पर खूब प्यार लुटाया और हालचाल लिया. इस चुनाव में कांग्रेस खास तौर पर महिला शक्ति और मुद्दों को उठा रही है.
Image
Caption
यूपी चुनाव के नतीजे जैसे भी रहें लेकिन प्रियंका गांधी की मेहनत का असर दिख रहा है. उनकी सभाओं और रोड शो में लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. उन्हें देखने के लिए रायबरेली में भी काफी संख्या में लोग जुटे थे. प्रियंका ने कहा कि मतदान का अधिकार संविधान से मिला है और इसे सोच-समझकर इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा किसी के बहकावे में आकर वोट न करें.
Image
Caption
प्रियंका ने अपने भाषण की शुरुआत महिलाओं से की. उन्होंने कहा कि मेरी बहनें 5 साल में महंगाई घटी है? केंद्र में भाजपा की सरकार है, राज्य में भाजपा की सरकार है और यहां की कोई तरक्की नहीं हो रही है. उन्होंने किसानों से भी पूछा कि किसान भाई बताइए आपकी समस्याएं कम हुई हैं?
Image
Caption
प्रियंका ने रायबरेली में नुक्कड़ सभाएं भी कीं और खास तौर पर महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने महिलाओं और बच्चियों की समस्याएं, पढ़ाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की. कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बच्चियों की सुरक्षा के लिए खास तौर पर इंतजाम किए जाएंगे.