प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में काफी वक्त से खूब मेहनत कर रही हैं. चुनाव प्रचार के लिए आज अलीगढ़ में लोगों से मिलीं. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और आम लोगों की समस्याएं सुनीं. कुछ बीजेपी समर्थक भी उन्हें मिले थे. उन्होंने उनसे भी बात की और मुद्दों पर वोट देने का आग्रह किया.
Slide Photos
Image
Caption
प्रियंका गांधी कोरोना पाबंदियों की वजह से घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से संवाद कर रही हैं. अलीगढ़ में घर-घर जाकर उन्होंने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने दुकानदारों से भी मुलाकात की और कोरोना महामारी की वजह से हुई परेशानियों के बारे में बातचीत की है.
Image
Caption
चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें कुछ बीजेपी समर्थक भी मिले थे. उन्होंने उनसे भी मुलाकात की और कहा कि वोट मुद्दों पर ही दें. उन्होंने खास तौर पर आग्रह किया कि चुनाव में वोट रोजगार के मुद्दों पर ही डालें.
Image
Caption
प्रियंका गांधी 2019 लोकसभा चुनावों के बाद से ही प्रदेश में मेहनत कर रही हैं. उनकी सक्रियता भी नजर आ रही है. इन चुनावों के नतीजे जो भी हों लेकिन विपक्षी दल भी मान रहे हैं कि वह काफी मेहनत कर रही हैं. कई इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने भी कहा है कि उन्हें खुशी है कि प्रदेश में कांग्रेस अपनी सक्रियता बढ़ा रही है.
Image
Caption
प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार में खास तौर पर रोजगार के मुद्दे को उठा रही हैं. उन्होंने महिला सुरक्षा को भी अहम मुद्दा बनाया है. कांग्रेस ने लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा भी दिया है. सोशल मीडिया पर दिखने वाले प्रचार में भी अक्सर वह महिलाओं को संबोधित करती नजर आती हैं.
Image
Caption
चुनाव नतीजे भले जो भी रहें लेकिन उनके प्रचार में लोग उन्हें देखने-सुनने के लिए पहुंच रहे हैं. कुछ दिन पहले वेस्ट यूपी में राहुल गांधी ने भी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया था.