यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चल रहा चुनाव प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थम चुका है. 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान है. प्रदेश के चुनाव नतीजों के लिहाज से पहले चरण में आने वाली सीटें बहुत महत्वपूर्ण हैं. मतदान के दिन को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है और सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं. चुनाव प्रचार की तरह ही मतदान के दिन भी कोविड नियमों का पालन करना जरूरी है. मतदान से जुड़ी सभी जरूरी बातें जान लें.
Slide Photos
Image
Caption
पहले चरण में यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 फरवरी को वोटिंग होनी है. इनमें से ज्यादातर सीटें पश्चिमी यूपी वाले हिस्से में आती हैं. 58 सीटों में से 9 सीटें सुरक्षित श्रेणी की हैं. मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. यूपी में 5 चरणों में वोटिंग होनी है.
Image
Caption
इस चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विभिन्न सीटों के लिए मतदान होगा. इस दौरान करीब दो करोड़ 27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
Image
Caption
मतदान के लिए तय समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का है. इस दौरान मतदाता निर्धारित बूथ पर मतदान पर्ची के साथ एक पहचान पत्र ले जाकर वोट कर पाएंगे. अगर मतदान केंद्र पर किसी वजह से प्रक्रिया बाधित होती है जैसे कि मशीन खराब होना या किसी और वजह से तो तय समय से ज्यादा समय तक मतदान करने दिया जाएगा. कभी-कभी ऐसा होता है कि मतदान के लिए लाइन काफी लंबी हो जाती है और 6 बजे तक प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकती तब भी अमूमन लाइन में लगे सभी लोगों को मतदान करने का मौका दिया जाता है.
Image
Caption
कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखना जरूरी है. मास्क लगाकर आना जरूरी है. इसके अलावा, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करना जरूरी होगा. मतदानकर्मी और बूथ पर मौजूद सभी स्टाफ से डबल वैक्सीन लगा चुके हैं.
Image
Caption
एक मतदाता के तौर पर आपके पास अपना वोट डालने का अधिकार है. इसके अलावा, भी कई चीजें हैं जिनके बारे में शायद आपको जानकारी न हो. अगर मतदान केंद्र पर आपको किसी तरह की गड़बड़ी. ईवीएम मशीन में खराबी लगती है तो आप मतदान केंद्र के कर्मियों या चुनाव आयोग से शिकायत कर सकते हैं. चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली पार्टी या उम्मीदवार की भी शिकायत कर सकते हैं. आप अपनी पहचान गुप्त रखकर भी शिकायत कर सकते हैं.