कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों का असर अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) पर भी पड़ रहा है. यूपी में बढ़ते कोविड केस को देखते हुए कांग्रेस (Congress) ने अपनी सभी बड़ी रैलियों और कार्यक्रमों स्थगित कर दिया है.
Slide Photos
Image
Caption
उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने कहा है कि प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पार्टी ने फिलहाल अपने सभी बड़े कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. हालांकि छोटे कार्यक्रम और सभाएं जारी रहेंगी. ऐसे में अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मेगा रैलियां भी प्रभावित होंगी.
Image
Caption
कांग्रेस ने आजमगढ़ में बुधवार और वाराणसी में बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाली 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' (Ladki Hun Lad Sakti Hun) मैराथन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
Image
Caption
ललन कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में निकट भविष्य में पार्टी की कई बड़ी रैलियां आयोजित होनी थीं लेकिन संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से इन्हें फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अगर भविष्य में स्थिति ठीक रही तो इन्हें फिर आयोजित किया जाएगा.
Image
Caption
कांग्रेस ने पिछले 30 दिसंबर को लखनऊ के दौरे पर आए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को लिखे पत्र में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई सावधानियां बरतने के आदेश देने का आग्रह किया था.
Image
Caption
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि वह राजनीतिक दलों को बड़ी रैलियां आयोजित करने के बजाए छोटी सभाएं जैसे नुक्कड़ सभा, चौपाल, वर्चुअल बैठक और घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए प्रेरित करे. इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन कराया जाए. (PTI इनपुट के साथ, फोटो क्रेडिट- Facebook/priyankagandhivadra)