डीएनए हिंदी : UP Election 2022 को लेकर चुनावी सरगर्मी शुरु हो गई है. उत्तर प्रदेश सदैव ही बाहुबलियों एवं बड़े जायंट नेताओं के लिए जाना जाता है. विधानसभा जाने वाले कई नेता ऐसे हैं जो कि लगातार चुनाव जीतते ही आ रहे है. ये सभी अपने-अपने दलों के लिए महत्वपूर्ण माने जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही नेताओं से रूबरू कराएंगे जो कि UP Election 2022 के लिए महत्व पूर्ण होने वाले हैं.
Slide Photos
Image
Caption
वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में वित्त, संसदीय कार्य और मेडिकल एजुकेशन का मंत्रालय संभाल रहे सुरेश कुमार खन्ना 1989 से लगातार विधायक चुने जाने वाले नेताओं की लिस्ट में शामिल है. वो शाहजहांपुर से विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
Image
Caption
वहीं इस सूची में एक नाम बलिया की बांसडीह सीट पर सपा से जीतने वाले रामगोविंद चौधरी का नाम है. वो इस समय विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. चौधरी पहली बार 1977 में विधानसभा के लिए चुने गए. वो 1980, 1989, 1991, 2002, 2007, 2012 और 2017 में जीत चुके हैं.
Image
Caption
इस सबसे ज्यादा विधायक बनने वालों की सूची में एक नाम मथुरा की मांट सीट से बसपा के टिकट पर विधायक श्याम सुंदर शर्मा भी शामिल है. वो पहली बार 1989 में चुने गए थे. वो इसके बाद 1991, 1993, 1996, 2002, 2007, 2012 और 2017 में भी विधायक चुने गए थे.
Image
Caption
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बार विधायक बनने वालों की लिस्ट में एक नाम आजमगढ़ की विधानसभा सीट से सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव हैं. वो इस सीट से पहली बार 1985 में जीते थे. इसके बाद 1989, 1991, 1996, 2002, 2007, 2012 और 2017 का चुनाव भी इस सीट से जीते हैं.