Skip to main content

User account menu

  • Log in

UP Election 2022: बीजेपी पर अखिलेश यादव का सियासी तंज- 10 मार्च को लगेगा 440 वोल्ट का झटका

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. चुनाव
Submitted by Abhishek.Shukl… on Wed, 02/23/2022 - 15:10

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर यह जताने की कोशिश की है कि चुनाव वही जीत रहे हैं.

Slide Photos
Image
BJP को लगेगा 440 वोल्ट का झटका
Caption

बहराइच में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 440 वोल्ट का झटका लगेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे और योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से गोरखपुर के लिए जहाज का टिकट बुक कर लिया है. जनता के पास उनके खिलाफ 440 वोल्ट का झटका है. 

Image
'किसान करेंगे BJP का सफाया'
Caption

अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे और लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड के मुख्य अभियुक्त आशीष का जिक्र करते हुए बुधवार को कहा कि अभी जनता की अदालत में उसे जमानत नहीं मिली है और इस बार चुनाव में किसान बीजेपी का सफाया कर देंगे. 
 

Image
तिकोनिया कांड पर क्या बोले अखिलेश?
Caption

अखिलेश ने लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड का जिक्र करते हुए कहा, 'बगल के जिले में बीजेपी सरकार के एक मंत्री के पुत्र ने किसानों को जीप से कुचलकर मार डाला. सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही थी. जब हम सबने मिलकर दबाव बनाया तब जाकर थोड़ी बहुत कार्यवाही हुई. आज उसे जमानत मिल चुकी है लेकिन अभी जनता की अदालत में उसे जमानत नहीं मिली है. यही जनता बीजेपी की जमानत जब्त करवाएगी.'

Image
'BJP को नहीं माफ करेगा किसान'
Caption

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार तीन नए काले कानून लेकर आई थी लेकिन जैसे ही उत्तर प्रदेश और पंजाब का चुनाव आया उसने वे तीनों कानून वापस ले लिए. इसके खिलाफ आंदोलन में 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए, बीजेपी प्रत्याशी अगर कान पकड़कर 700 बार भी उठक बैठक लगाएंगे तब भी उत्तर प्रदेश का किसानों उन्हें माफ करने वाला नहीं है. वह इस चुनाव में उन्हें साफ कर देगा.

Image
 Amit Shah पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
Caption

अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 12वीं पास के बाद लैपटॉप दिए जाने संबंधी बयान पर तंज करते हुए कहा, 'बीजेपी के एक नेता तो ऐसे हैं जो थूक लगाकर पर्चा बांट रहे थे और अभी उनका एक लैपटॉप वाला जो बयान है, उसको जो भी सुन रहा है वह लोटपोट हो जा रहा है. उन्होंने कहा कि 12वीं के बाद जो इंटर कर लेगा उसे लैपटॉप देंगे. शुक्र है कि उन्होंने यह नहीं कहा कि इंटर के बाद जो दसवीं पास करेंगे उन्हें लैपटॉप देंगे.' गौरतलब है कि कि शाह ने हाल ही में अपनी एक चुनावी रैली में कहा था कि  उत्तर प्रदेश में 12वीं पास करने के बाद जो लोग इंटर में दाखिला लेंगे उन्हें लैपटॉप दिया जाएगा.

Image
नौजवान-नौकरी पर क्या बोले अखिलेश?
Caption

प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक पराजय होने का दावा करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि बहराइच का जनसैलाब देखकर बहुत से बीजेपी नेता अदृश्य हो जाएंगे. मुझे लगता है कि लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा पहला चुनाव हो रहा है जहां बीजेपी नेताओं की गाड़ियों और घरों से उनकी पार्टी के झंडे उतर गए हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमारे नौजवानों को नौकरी न देनी पड़े इसलिए बीजेपी, सरकार की तमाम संपत्तियों को बेच रही है ताकि न रहे बांस न बजे बांसुरी. अखिलेश ने अपने तमाम चुनावी वादों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का यह चुनाव उत्तर प्रदेश को बदहाली से बचाने का चुनाव है. यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान और हमारी गंगा जमुनी संस्कृति को भी बचाने का चुनाव है. (इनपुट ANI और PTI)

Section Hindi
चुनाव
लेटेस्ट न्यूज
Tags Hindi
अखिलेश यादव
बीजेपी
विधानसभा चुनाव
सपा
यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी चुनाव 2022
Url Title
UP Assembly Election 2022 Samajwadi Party Akhilesh Yadav BJP will get 440-volt ka jhatka remarks
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Updated by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Published by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
Akhilesh Yadav.
Date published
Wed, 02/23/2022 - 15:10
Date updated
Wed, 02/23/2022 - 15:10
Home Title

UP Election 2022: बीजेपी पर अखिलेश यादव का सियासी तंज- 10 मार्च को लगेगा 440 वोल्ट का झटका