डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है. इस जंग में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कूद गए हैं. योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का नमूना और आतंकवाद का हितैषी बताया है. इसके जवाब में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने बहुत कोशिश की थी कि केजरीवाल का नाम न ले, लेकिन बाबा नहीं माने और नाम ले ही लिया.
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'ये जो आम आदमी पार्टी का नमूना आया है न यहां दिल्ली से, यह तो आतंकवाद का सच्चा हितैषी है. अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करता है. जब भारत की सेना पाकिस्तान की सीमा में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो यह बहादुर जवानों से कहता है कि इसका प्रमाण क्या है. पाकिस्तान चिल्ला रहा है कि भारत ने हमारी कमर तोड़ दी लेकिन आम आदमी पार्टी को इसका भी प्रमाण चाहिए होता है.'
यह भी पढ़ें- Gujarat: 20 लाख रोजगार, 2 सी फूड पार्क, 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा... BJP का संकल्प पत्र जारी
अब आया ऊँट पहाड़ के नीचे भाजपाईयों ने बहुत कोशिश की @ArvindKejriwal का नाम न लें लेकिन बाबा जी माने नही।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) November 26, 2022
मतलब BJP हार रही है गुजरात। https://t.co/okuonn3c4J
'अपना वोट कलंकित न करें'
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, 'आतंकवाद और भ्रष्टाचार इनके जीन का हिस्सा है. जो लोग भ्रष्टाचार और आतंकवाद के समर्थक हैं, उनको वोट देकर अपने वोट को कलंकित कतई न करें.' आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ के इस बयान का जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें- 26/11 के मुंबई हमले से नहीं सीखा भारत! 14 साल बाद भी देश में कम है पुलिसकर्मियों की संख्या
संजय सिंह ने सीएम योगी के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे. भाजपाइयों ने बहुत कोशिश की कि अरविंद केजरीवाल का नाम न लें लेकिन बाबा जी नहीं माने. मतलब BJP हार रही है गुजरात.' आपको बता दें कि पहली बार गुजरात के विधानसभा में उतरी AAP कई सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी को चुनौती दे रही है. केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी सरकार बना लेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
योगी ने AK को कहा 'नमूना', AAP बोली- BJP ने रोका लेकिन बाबा नहीं माने