डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव को देखते हुए सपा-रालोद गठबंधन ने इस सीट पर बाहुबली नेता मदन भैया को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. तीन बार विधायक रहे मदन भैया रालोद के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे. वह खेकड़ा विधानसभा सीट से तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं.
खतौली में क्यों हो रहा उपचुनाव?
इस साल की शुरुआत में यूपी में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर विक्रम सैनी विधायक चुने गए थे. उन्हें 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे में दोषी पाए जाने के बाद अयोग्य ठहरा दिया गया है. इस सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. खतौली विधानसभा सीट पर इस साल की शुरुआत में हुए चुनाव में भाजपा के विक्रम सैनी को 1,00,651 वोट मिले थे जबकि रालोद-सपा गठबंधन के राजपाल सिंह सैनी को 84,306 वोट नसीब हुए थे. इस सीट पर बसपा के करतार सिंह भड़ाना को 31,412 वोट मिले थे.
पढ़ें- जहां बीता PM नरेंद्र मोदी का बचपन उस सीट पर कौन भारी? पिछली बार कांग्रेस ने मारी बाजी
कौन हैं मदन भैया?
मदन भैया पश्चिमी यूपी के गुर्जर समुदाय में बड़ा नाम हैं. वह गाजियाबाद के लोनी के जावली गांव से संबंध रखते हैं. एक समय में उनकी गिनती पश्चिमी यूपी के बाहुबली नेताओं में होती थी. वह साल 1993 में सपा के टिकट पर, साल 2002 में निर्दलीय और साल 2007 में रालोद के टिकट पर खतौली विधानसभा सीट पर चुनाव जीत चुके हैं.
पढ़ें- Gujarat Election: आज नामांकन करेंगी रिवाबा, रविंद्र जडेजा ने वीडियो जारी कर मांगा समर्थन
पिछले तीन चुनावों में मिली करारी हार
मदन भैया को पिछले तीन विधानसभा चुनावों में गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट पर करारी हार का सामना करना पड़ा है. साल 2012 में उन्हें बसपा के जाकिर अली, साल 2017 और साल 2022 में भाजपा के नंदकिशोर गुर्जर ने मात दी थी. साल 2012 में जाकिर अली ने मदन भैया को 25,248 वोटों से मात दी थी जबकि साल 2017 में मदन भैय्या तीसरे नंबर पर रहे. इस चुनाव में बसपा के जाकिर अली दूसरे नंबर पर रहे. नंद किशोर ने यहां अपने पहले चुनाव में करीब 43 हजार वोटों से जीत दर्ज की. इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में मदन भैया 8,676 वोटों से हार गए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन हैं मदन भैया? RLD ने खतौली से बनाया प्रत्याशी, पिछले तीन चुनावों में मिली हार