डीएनए हिंदी: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का स्टार प्रचारक बनने के अगले दिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को जीत दिलाने का आह्वान किया.
जसवंतनगर सीट से सपा के विधायक शिवपाल यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई में अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों और बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक की. करीब दो घंटे तक चली बैठक में यादव ने उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल की जीत सुनिश्चित करने को कहा.
शिवपाल की भूमिका क्यों महत्वपूर्ण?
मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हुई है. इस सीट के लिए आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में शिवपाल सिंह यादव की भूमिका इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर भी मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है.
पढ़ें- डिंपल के सामने BJP ने दिया शिवपाल के करीबी को टिकट, दिलचस्प हुआ मैनपुरी का सियासी मुकाबला
शिवपाल का मैनपुरी के लोगों के साथ करीबी नाता है. मुलायम सिंह यादव की अनुपलब्धता की स्थिति में क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिवपाल उनके प्रतिनिधि के रूप में जाया करते थे. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल एक नेता के मुताबिक शिवपाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र को एक विशेष पहचान दी है.
पार्टी मीटिंग में क्या बोले शिवपाल?
शिवपाल यादव ने कहा, "डिंपल हमारे परिवार की बड़ी बहू भी हैं. उन्हें जीत दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ता मिलकर काम करें ताकि सपा उम्मीदवार को भारी मतों से जीत हासिल हो."
Pics: इन नेताओं की पत्नियां बॉलीवुड की हसीनाओं को भी देती हैं मात, खूबसूरती देखकर कहेंगे वाह
शिवपाल यादव का डिंपल के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए उतरना महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि भाजपा ने इस सीट से रघुराज सिंह शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है जो कभी शिवपाल यादव के करीबी सहयोगी थे. रघुराज सिंह शाक्य इस साल के शुरू में भाजपा में शामिल होने से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के ही वरिष्ठ नेता थे.
पांच दिसंबर को मतदान
रघुराज शाक्य ने मंगलवार को मैनपुरी में संवाददाताओं से बातचीत में शिवपाल यादव को अपना राजनीतिक गुरु बताया था और कहा था कि उन्हें उनके आशीर्वाद की भी जरूरत है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर लंबे समय से सपा का ही कब्जा है. इस सीट पर उपचुनाव के तहत मतदान पांच दिसंबर को होगा जबकि नतीजे की घोषणा आठ दिसंबर को की जाएगी.
(भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शिवपाल करेंगे डिंपल का प्रचार? अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया यह निर्देश