डीएनए हिंदी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुजरात में अब एक के बाद एक चुनावी रैली करने वाले हैं. उनकी पहली रैली 21 नवंबर को प्रस्तावित है. महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे राहुल गांधी चुनावी राज्यों से दूरी बनाकर चल रहे थे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान वह एक दिन भी चुनाव प्रचार में नहीं गए. ऐसा माना जा रहा था कि वह गुजरात में भी चुनाव प्रचार से बचेंगे. 

कांग्रेस के लिए गुजरात बेहद महत्वपूर्ण राज्य है. यहां की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस है और 80 सीटों पर काबिज है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि राहुल गांधी इस राज्य में चुनावी कैंपेन संभाले. 99 सीटों पर यहां बीजेपी काबिज है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधे मुकाबले में आम आदमी पार्टी (AAP) इसे त्रिकोणीय मुकाबला बनाना चाहती है. अभी तक यह मुकाबला त्रिकोणीय नजर नहीं आ रहा है.

Gujarat Election: BJP की पहली लिस्ट में हार्दिक पटेल, रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का नाम, कुल 160 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार उठा रहे थे मांग?

कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार मांग कर रहे थे कि राहुल गांधी चुनावी कैंपेन संभालें. कांग्रेस राज्य में बड़ी चुनावी रैलियों की जगह डोर-टू डोर विजिट पर जोर दे रही थी. वहीं आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी युद्ध स्तर पर चुनावी रैलियां कर रही थीं. लगातार बढ़ते दबाव की वजह से पार्टी ने अब राहुल गांधी को चुनावी कैंपेन में उतारने का फैसला किया है. राहुल की रैलियों से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं.

Gujarat Election: AAP ने जारी की स्टार कैंपनेर्स की लिस्ट, ये क्रिकेटर भी करेगा प्रचार

महाराष्ट्र में कहां तक पहुंची भारत जोड़ो यात्रा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को अपने महाराष्ट्र चरण के 10वें दिन वाशिम जिले से एक बार फिर शुरू हुई. जम्भरून फाटा से सुबह 6 बजे आरंभ हुई यह पदयात्रा शाम को मेड़शी गांव पहुंचेगी और रात में अकोला जिले के पातुर में ठहरेगी. सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का यह 70वां दिन है. 

Gujarat Election: पूर्व राज्यपाल ने भाजपा से मांगा PA के लिए टिकट

महाराष्ट्र में किन जगहों से गुजरेगी भारत जोड़ो यात्रा?

कांग्रेस की व्यापक जनसंपर्क पहल भारत जोड़ो यात्रा 7 नवंबर को तेलंगाना से महाराष्ट्र में दाखिल हुई थी. राज्य में यह पदयात्रा अब तक नांदेड़, हिंगोली और वाशिम जिलों से गुजर चुकी है. यह यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करने से पहले महाराष्ट्र के अकोला और बुलढाणा जिलों से भी गुजरेगी. महाराष्ट्र में MVA में कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट के नेताओं ने भी इस यात्रा में हिस्सा लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rahul Gandhi campaign for Congress Gujarat Assembly Elections 2022 Bharat Jodo Yatra
Short Title
राहुल गांधी गुजरात में संभालेंगे चुनावी कमान, करेंगे 6 रैलियां, कांग्रेस कार्यकर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी. (तस्वीर- Twitter/INC)
Caption

भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी. (तस्वीर- Twitter/INC)

Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी गुजरात में संभालेंगे चुनावी कमान, करेंगे 6 रैलियां, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह