डीएनए हिंदी: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल (Exit Polls) के नतीजे आ गए हैं. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों (Uttar Pradesh Nikay Chunav) की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. प्रदेश के 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिका परिषदों और 545 नगर पंचायकों के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. आरक्षण सूची (Nikay Chunav Reservation List) जारी होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चुनाव की तारीखों, वोटों की गिनती और नामांकन के समय का भी ऐलान कर दिया जाएगा.
यूपी के कुल 17 नगर निगमों में 8 नगर निगम सामान्य वर्ग के लिए, दो पिछड़ा वर्ग के लिए, दो पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति की महिला के लिए एक-एक सीट और तीन नगर निगम के मेयर की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर और बरेली जैसे शहरों में इस बार नगर निगम के मेयर की सीट अनारक्षित है. यानी इस बार किसी भी जाति समुदाय का व्यक्ति मेयर के पद के लिए चुनाव लड़ सकता है.
यह भी पढ़ें- गुजरात में 2002 से भी बड़ी जीत की ओर BJP? एग्जिट पोल में बंपर लहर
यूपी में नगर निकाय चुनाव के लिए 17 नगर निगमों, 200 नगर पालिका परिषद और 545 नगर पंचायतों के लिए आरक्षण की घोषणा कर दी गई है. #UttarPradesh #Panchayat #UPNagarNikayChunav pic.twitter.com/f8Pmz2iN0K
— DNA Hindi (@DnaHindi) December 5, 2022
नगर पालिका में इस प्रकार आरक्षित हुई हैं सीटें
200 नगर पालिका परिषद में से अनुसूचित जाति के लिए 27 सीट, पिछड़ा वर्ग 54 सीट और महिलाओं के लिए 40 सीटें आरक्षित की गई हैं. वहीं, कुल 79 सीटें अनारक्षित की गई हैं. प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरक्षण सूची जारी की.
यह भी पढ़ें- गुजरात एग्जिट पोल LIVE: BJP को एग्जिट पोल दे रहा बहुमत, कांग्रेस और AAP को लगा झटका!
545 नगर पंचायतों के लिए भी जारी हुई आरक्षण सूची
नगर पंचायत चुनाव के लिए भी आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. कुल 217 सीटें अनारक्षित रखी गई हैं. पिछड़ा वर्ग के लिए 147 सीटें, महिलाओं के लिए 107 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 73 सीटें और अनुसूचित जनजाति के लिए 1 सीट आरक्षित की गई है.
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश एग्जिट पोल LIVE: कांग्रेस को 25, आप को 3, जानें बीजेपी का मिली कितनी सीटें
पिछली बार कैसे थे नगर निगम चुनाव के नतीजे
साल 2017 में हुए नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत हासिल हुई थी. कुल 16 नगर निगमों में से बीजेपी ने 14 पर जीत हासिल की थी. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को एक भी नगर निगम में जीत हासिल नहीं हुई थी. वहीं, मायावती की बहुजन समाज पार्टी को दो नगर निगमों में जीत मिली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी में निकाय चुनावों के लिए आ गई रिजर्वेशन लिस्ट, जानिए आपकी सीट पर कैसा है आरक्षण