डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का चुनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है. राज्य में बीजेपी से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) तक जमकर ताल ठोक रहे हैं. बीजेपी (BJP) ने यहां 5 साल की सत्ता विरोधी लहर के चलते पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच कांग्रेस ने चुनावों की पूरी जिम्मेदारी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को दे रखी है. प्रियंका जमकर यहां प्रचार कर रही है और आज हिमाचल के ही ऊना जिले कांगड़ा मैदान में चुनावी जनसभा में पहुंचीं. खास बात यह रही कि प्रियंका गांधी महिलाओं को लुभाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऊना के कांगड़ा मैदान पहुंचकर प्रियंका गांधी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.  प्रियंका जनसभा के दौरान सीधे महिलाओं के बीच पहुंच गई और उनसे बातचीत करने लगीं. इस दौरान महिलाओं ने उनका अभिवादन किया है. प्रियंका गांधी वाड्रा सीधे तौर पर देखें तो हिमाचल की आधी आबादी को प्रभावित करने की कोशिशों में जुट गई है जिससे पार्टी पुनः हिमाचल में खड़ा किया जा सके. 

EWS रिजर्वेशन पर लगी 'सुप्रीम' मुहर, 7 पॉइंट्स में जानिए बड़ी बातें
 
आपको बता दें कि कांग्रेस और भाजपा का मेनिफेस्टो अब जारी हो चुका है. दोनों ही मेनिफेस्टो में महिलाओं को लेकर कई चुनावी वायदे गारंटी शब्द के साथ इस बार चुनावी मैदान में है. प्रियंका गांधी इस समय महिलाओं से अपना जुड़ाव दिखाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. 

अपनी जनसभा के दौरान एक बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिला अपराध को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. प्रियंका ने कहा है कि डबल इंजन की सिर्फ बातें हैं, आगे बढ़ने की कोई बात नहीं. अपने अनुभव पर उतरो. पुरानी पेंशन पर किसी ने आपकी कोई सुनवाई नहीं की. भाजपा नेताओं ने अपनी तरक्की की, क्या प्रदेश की तरक्की की. बहुत विवेक है आपमें. बदलाव नहीं लाओगे तो पांच साल में उससे भी बुरा भुगतोगे जो पिछले पांच साल में भुगता है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि सत्ता में अहंकार बहुत होता है. हम आपके लिए काम करके दिखाना चाहते हैं। पहली कैबिनेट में 1 लाख नौकरियों की मंजूरी देंगे. हर विधानसभा में चार अंग्रेजी स्कूल खोले जाएंगे. पांच साल में पांच लाख रोजगार देने की पूरी कोशिश करेंगे. हर घर लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये दिए जाएंगे. ऊना को अध्यात्मिक पर्यटन के तौर पर विकसित करेंगे.

Himachal Election: कांग्रेस में न नेता, न नेतृत्व, जनता बदलेगी रिवाज- जयराम ठाकुर

प्रियंका ने एक बार फिर शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने पिछले सालों में अपने किए गए वादों को पूरा नहीं किया है जिसके चलते पार्टी को इस चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ रहा है. हालांकि एक अहम बात यह भी है कि बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर तक के नेता इस समय हिमाचल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं जबकि कांग्रेस का आलाकमान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त है और प्रियंका अकेले ही हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Himachal Pradesh Congress eyes wooing Himachali women Priyanka reached directly to women rally
Short Title
हिमाचली महिलाओं को लुभाने पर टिकी कांग्रेस की निगाह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Himachal Pradesh Congress eyes wooing Himachali women Priyanka reached directly to women rally
Date updated
Date published
Home Title

आधी आबादी को लुभाने में जुटी कांग्रेस, रैली में सीधे महिलाओं के पास पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा