डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनावी नतीजे आने के एक दिन पहले ही कांग्रेस ने 30 नेताओं की छुट्टी कर दी. इन नेताओं को पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. इसकी वजह इनका पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना था. कांग्रेस ने 30 नेताओं की लिस्ट भी जारी कर दी है. इनमें कई नेता काफी समय से पार्टी में शामिल थे.  

कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट में पार्टी के कई अच्छे नेताओं के नाम भी शामिल है. यह नेता पार्टी में काफी पुराने समय से जुड़े हुए थे. इनकी शहर और जिला लेवल पर अच्छी पहचान थी. पार्टी द्वारा निष्कासित नेताओं में संतोष डोगरा, धिरेंद्र सिंह चौहान, राम लाल नेवाली, महेश ठाकुर मैडी, सुख राम नागरिक, श्याम शर्मा, सुरेंद्र सिंह मेघता, बसंत नेवाली, हितेंद्र चौहान समेत कई बड़े नेता शामिल है. इन नेताओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के चौपाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की शिकायत पर बाहर का रास्ता दिखाया गया है. पार्टी ने इन नेताओं को निष्कासित करने की वजह पार्टी विरोधी ​गतिविधियों में शामिल होना बताया था. 

पहले भी हिमाचल प्रदेश में हो चुकी है तीन दर्जन कांग्रेस

यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस ने नेताओं को निष्कासित किया हो, इस से पहले भी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस तीन दर्जन से भी अधिक नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है. उन पर भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
himachal pradesh assembly election result congress expelled 30 leaders from party
Short Title
Himachal Pradesh Election Result से पहले कांग्रेस ने 30 नेताओं को पार्टी से किया
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
congress
Date updated
Date published
Home Title

हिमाचल चुनाव नतीजों से पहले ही कांग्रेस ने 30 नेताओं को पार्टी से निकाला