डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनावी नतीजे आने के एक दिन पहले ही कांग्रेस ने 30 नेताओं की छुट्टी कर दी. इन नेताओं को पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया गया है. इसकी वजह इनका पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना था. कांग्रेस ने 30 नेताओं की लिस्ट भी जारी कर दी है. इनमें कई नेता काफी समय से पार्टी में शामिल थे.
कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट में पार्टी के कई अच्छे नेताओं के नाम भी शामिल है. यह नेता पार्टी में काफी पुराने समय से जुड़े हुए थे. इनकी शहर और जिला लेवल पर अच्छी पहचान थी. पार्टी द्वारा निष्कासित नेताओं में संतोष डोगरा, धिरेंद्र सिंह चौहान, राम लाल नेवाली, महेश ठाकुर मैडी, सुख राम नागरिक, श्याम शर्मा, सुरेंद्र सिंह मेघता, बसंत नेवाली, हितेंद्र चौहान समेत कई बड़े नेता शामिल है. इन नेताओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के चौपाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की शिकायत पर बाहर का रास्ता दिखाया गया है. पार्टी ने इन नेताओं को निष्कासित करने की वजह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना बताया था.
Himachal Pradesh Congress President expelled 30 party leaders from the primary membership of the party for the next six years for anti-party activities pic.twitter.com/BwC35MD9gT
— ANI (@ANI) December 7, 2022
पहले भी हिमाचल प्रदेश में हो चुकी है तीन दर्जन कांग्रेस
यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस ने नेताओं को निष्कासित किया हो, इस से पहले भी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस तीन दर्जन से भी अधिक नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है. उन पर भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हिमाचल चुनाव नतीजों से पहले ही कांग्रेस ने 30 नेताओं को पार्टी से निकाला