डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. राज्य की 93 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राज्य के मतदाताओं से भारी संख्या वोट करने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कहा कहा, "गुजरात चुनाव के चरण 2 में मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. मैं सुबह करीब 9 बजे अहमदाबाद में अपना वोट डालूंगा." प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में देश के अन्य राज्यों में हो रहे उपचुनाव में भी भारी संख्या में मतदान की अपील की. पीएम मोदी ने कहा, "भारत के अलग-अलग हिस्सों में उपचुनाव भी हो रहे हैं. मैं उन लोगों से आग्रह करता हूं जिनकी सीटों पर उपचुनाव हो रहा है कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें."
ગુજરાત વિધાનસભાની ચૂંટણીના બીજા તબક્કાના મતદાનમાં સૌ નાગરિકોને, ખાસ કરીને યુવા તેમજ મહિલા મતદારોને, અચૂક મતદાન કરવા માટે અનુરોધ કરું છું.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2022
હું સવારે 9 વાગ્યે અમદાવાદમાં મારો મત આપીશ.
अहमदाबाद में वोट करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए रविवार शाम अहमदाबाद पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 के आसापस अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में एक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में अपना वोट डालेंगे. रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां से आशीर्वाद लिया था.
पढ़ें- Gujarat Elections: रैली में फफक-फफककर रोने लगे ओवैसी, बोले- या अल्लाह...
मध्य और उत्तर गुजरात में आज मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आ जराज्य की 93 सीट पर मतदान हो रहा है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इनमें से 51 सीट जीती थीं. कांग्रेस ने 39, जबकि तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. मध्य गुजरात में भाजपा ने 37 सीट जीती थी. कांग्रेस को 22 सीट मिली थी. लेकिन उत्तर गुजरात में, कांग्रेस ने 17 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा को 14 सीट मिली थी.
पढ़ें- कांग्रेस के '100 सिर वाले रावण' के बयान पर PM मोदी ने दिया ये जवाब
833 उम्मीदवार मैदान में
दूसरे चरण में जिन 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन 833 उम्मीदवारों में 285 निर्दलीय हैं. भाजपा और AAP सभी 93 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस 90 सीट पर चुनाव लड़ रही है और उसकी सहयोगी NCP ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. अन्य दलों में, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 और BSP ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
पढ़ें- कमजोर कांग्रेस, पांव जमाने को बेचैन AAP, चुनौतीहीन राज्य, गुजरात में BJP के लिए है बल्ले-बल्ले!
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (घाटलोडिया), भाजपा नेता हार्दिक पटेल (विरमगाम) और अल्पेश ठाकोर (गांधीनगर दक्षिण), कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी (वडगाम सीट) की किस्मत मतदाता तय करेंगे. इनके अलावा गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा छोटा जेतपुर सीट सेउम्मीदवार हैं. वडोदरा जिले की वाघोडिया सीट से भाजपा के बागी मधु श्रीवास्तव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
(इनपुट- भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gujarat Elections: दूसरे चरण का मतदान शुरू, PM ने युवा और महिलाओं से की अहम अपील