डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Election 2022) में राजनीतिक दलों के एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का सिलसिला लगातार जारी है. भाजपा के लिए प्रचार कर रहे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) बयानबाजी में अब तक सबसे आगे रहे हैं. अब उन्होंने एक ऐसी बात कह दी है, जिसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. हिमंत ने एक चुनावी रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन (Saddam Hussain) से कर दी. उन्होंने कहा, राहुल गांधी अपने दाढ़ी वाले नए लुक में सद्दाम हुसैन जैसे दिखाई देते हैं. उन्हें अपना लुक ही बदलना था तो सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू या महात्मा गांधी जैसा दिखना शुरू कर सकते थे. हिमंत के इस बयान के बाद कांग्रेस नेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया के ट्रोल जैसा बता दिया है. कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने इससे भी एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्हें राहुल गांधी के वफादार कुत्ते की याद दिला दी, तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने हिमंत को एकसमय कांग्रेस नेताओं के पैर पकड़ने वाला बता दिया.
पढ़ें- Gujarat Election 2022: कहां हैं गुजरात के तीन चेहरे जिन्होंने पिछली बार बढ़ा दी थी BJP की मुश्किलें
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बढ़ी है राहुल की दाढ़ी
राहुल गांधी करीब ढाई महीने से 'भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)' के तहत पूरे देश में पैदल सफर कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपना लुक बदल लिया है. हमेशा क्लीन शेव रहने वाले राहुल ने इस यात्रा के दौरान अपनी दाढ़ी बढ़ा ली है. उनके दाढ़ी वाले इसी लुक पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कमेंट किया है.
पढ़ें- गुजरात चुनाव में हिमंत बिस्वा ने फिर बताया 'लव जिहाद', बोले- दिल्ली लाकर आफताब ने क्या किया
क्या कहा है हिमंत ने
हिमंत ने अहमदाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान मंच से राहुल से सवाल पूछा, राहुल जी, अभी मैंने ध्यान दिया कि आपका चेहरा थोड़ा बदल गया है. चेहरा बदलने में बुराई नहीं है, लेकिन आपका चेहरा सद्दाम हुसैन जैसा क्यों लग रहा है? आपको बदलना ही था तो थोड़ा वल्लभ भाई पटेल जैसा कर लेते, नहीं तो जवाहरलाल नेहरू जैसे दिख लेते. गांधी जी जैसा चेहरा हो तो और ज्यादा अच्छा होगा. आपके चेहरे में पटेल, नेहरू या गांधी याद आने चाहिए, सद्दाम हुसैन नहीं.
पढ़ें- Gujarat Election: 2007 जैसी जीत हासिल करना प्रत्याशियों के लिए क्यों है चुनौती? ऐसे बदला पूरा समीकरण
अलका लांबा ने याद दिलाई वफादार कुत्ते वाली घटना
हिमंत के इस कमेंट के बाद कांग्रेस नेताओं ने उनका जमकर घेराव कर लिया है. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, हिमंत जब कांग्रेस में थे, तो राहुल गांधी के साथ अपनी मुलाकात का किस्सा सभी को सुनाते थे. कहते थे कि राहुल उनसे मिलने के बजाय अपने कुत्ते से मिलने चले गए थे. अच्छा हुआ राहुल ने हिमंत से मिलने के बजाय अपने वफादार कुत्ते से मुलाकात को तरजीह दी थी.
दिग्विजय सिंह ने कहा, ये (हिमंत) कांग्रेस नेताओं के पैर पकड़ने वाला ही व्यक्ति है. शर्म आनी चाहिए, क्योंकि आज वो जो भी है, कांग्रेस के ही कारण है.
मनीष तिवारी ने बताया ट्रोल जैसा व्यवहार
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने कहा हिमंत बिस्वा सरमा सोशल मीडिया पर किसी को ट्रोल करने वाले की तरह बातें कर रहे हैं. सार्वजनिक भाषण में भाषा की मर्यादा बनी रहनी चाहिए, लेकिन असम के मुख्यमंत्री जब बोलते हैं, तो ट्रोल जैसे लगते हैं.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भी हिमंत को उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य (पीएम नरेंद्र मोदी) की दाढ़ी याद दिलाई. उन्होंने कहा, भारत जोड़ो यात्रा से इन लोगों के (भाजपा नेताओं के) होश उड़े हुए हैं. इनके (हिमंत के) बयानों को सुन-सुनकर हंसी आती है. इनके नेता ने भी दाढ़ी बढ़ाई थी, लेकिन हम मुद्दों की बात करते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हिमंत बिस्वा ने राहुल गांधी की तुलना सद्दाम हुसैन से की, कांग्रेस भड़की, अलका लांबा ने याद दिलाया कुत्ता