डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार थमने के साथ ही राजनीतिक हवा गुजरात की ओर बहने लगी है. कांग्रेस (Congress) पार्टी ने भी गुजरात चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए अपने 46 उम्मीदवारों के नाम वाली दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले वह 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. कुल मिलाकर अभी तक 89 लोगों को विधानसभा के टिकट दिए जा चुके हैं. दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी और और बीजेपी ने भी ज्यादातर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी, सूरत पूर्व से असलम साइकिलवाला, सूरत उत्तर से अशोक भाई पटेल, वलसाड से कमल कुमार पटेल और भुज से अर्जन भाई भूडिया जैसे नाम शामिल हैं. दो दशकों से गुजरात की सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस पार्टी चुनाव में जीत के लिए जमकर पसीना बहा रही है. हालांकि, नई नवेली आम आदमी पार्टी भी उसे कांटे की टक्कर दे रही है.

यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा बिगाड़ रही 2 राज्यों में कांग्रेस का गेम, BJP के लिए आसान हो गया चुनाव!

बीजेपी ने हार्दिक पटेल को भी दिया टिकट
विधानसभा चुनावों के लिए सत्ताधारी बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस से बीजेपी में आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का नाम भी शामिल है. बीजेपी ने लगभग तीन दर्जन विधायकों के टिकट काट दिए हैं जिनमें पांच मौजूदा मंत्री भी हैं.

यह भी पढ़ें- टिकट मिलने से गदगद हैं रिवाबा जडेजा, क्या रविंद्र जडेजा होंगे स्टार प्रचारक?

बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में ही 160 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. पूर्व सीएम विजय रुपाणी सरीखे कई दिग्गज नेताओं ने ऐलान किया है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. दूसरी तरफ, मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से टिकट दिया गया है. भूपेंद्र पटेल अभी भी इसी सीट से विधायक हैं. आपको बता दें कि गुजरात की कुल 182 सीटों के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. हिमाचल और गुजरात चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Gujarat Assembly Elections congress candidates second list total 89 names announced
Short Title
गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की सूची, अब तक कुल 89 नामों का
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
Caption

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Date updated
Date published
Home Title

गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की सूची, अब तक कुल 89 नामों का ऐलान