डीएनए हिंदी: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए अच्छी खबरें आई हैं. सी-वोटर एबीपी न्यूज़ सर्वे (C-Voter Survey) के मुताबिक, बीजेपी एक बार फिर से सरकार बना सकती है. पहली बार चुनाव में जोर दिखा AAP को भी अच्छी-खासी सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को वोट प्रतिशत का नुकसान हो सकता है लेकिन सत्ता उसके पास बरकरार रहेगी. वहीं, सत्ता में वापसी की कोशिशों में लगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगता दिख रहा है क्योंकि उसकी सीटें कम होने का अनुमान है. कांग्रेस के वोट प्रतिशत में भी तगड़ी कमी आ सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी गुजरात में बहुत ही ठोस और अहम शुरूआत करने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है, जबकि 8 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. गुजरात चुनाव से पहले विशेष (एक्सक्ल्यूसिव) सीवोटर-एबीपी गुजरात ने एक जनमत सर्वेक्षण किया है.  इसमें, यह पता लगाने की कोशिश की गई कि लोगों के मन में क्या है और किस पार्टी की हवा चल रही है. गुजरात के सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों के 22,807 लोगों ने इस सर्वेक्षण में अपना मत रखा है.

यह भी पढ़ें- PM मोदी पंजाब में डेरा ब्यास मुखी से करेंगे मुलाकात, समझिए हिमाचल चुनाव से क्या है कनेक्शन?

AAP को मिल सकते हैं 20 प्रतिशत वोट
इस सर्वे के अनुसार, दिल्ली और पंजाब की सत्ता पर काबिज AAP को गुजरात चुनाव में 20.2 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. हालांकि, यह वोट प्रतिशत सीटों में ज्यादा प्रभावी नहीं दिखाई दे रहा है. फिर भी, सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 7 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है. जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, यह लगभग तय है कि AAP गुजरात में एक दुर्जेय राजनीतिक और चुनावी ताकत के रूप में उभर रही है.

AAP गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के वोटों में सेंध लगा रही है. कांग्रेस को सबसे अधिक नुकसान होने की संभावना है. 2017 के चुनावों में AAP का वोट शेयर शून्य था. इस बार AAP की बड़ी छलांग से बीजेपी का अनुमानित वोट शेयर 2017 में वास्तविक 49.1 प्रतिशत से गिरकर 45.4 प्रतिशत हो जाएगा लेकिन बड़ा झटका कांग्रेस को लगता दिख रहा है, जिसका अनुमानित वोट शेयर 2017 में वास्तविक 41.4 प्रतिशत से गिरकर 29.1 प्रतिशत हो रहा है.

यह भी पढ़ें- देश के पहले वोटर श्याम सरन नेगी का निधन, 3 दिन पहले ही डाला था आखिरी वोट

सी-वोटर सर्वेक्षण के अनुसार, 20.4 प्रतिशत मतदाता AAP के किसी भी उम्मीदवार को मुख्यमंत्री के रूप में पसंद करेंगे, जबकि कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी को केवल 4.8 प्रतिशत मतदाताओं ने पसंद किया है. मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 33 फीसदी मतदाताओं की पसंद हैं. अगर अनुमान काफी हद तक सही साबित होता है, तो AAP एक राष्ट्रीय राजनीतिक ताकत के रूप में उभरने के लिए तैयार है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
gujarat assembly election survey aap may get good percentage of votes bjp to get power
Short Title
गुजरात में धांसू एंट्री करने वाली है AAP, बीजेपी भी खुश, कांग्रेस फिर होगी बेहाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुजरात-हिमाचल प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार
Caption

गुजरात-हिमाचल प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार

Date updated
Date published
Home Title

गुजरात में धांसू एंट्री करने वाली है AAP, बीजेपी भी खुश, कांग्रेस फिर होगी बेहाल?