डीएनए हिंदी: गुजरात में मतों लगभग पूरी हो चुकी है. पिछले चुनाव से पहले राज्य की सियासत में उभरे तीन युवा- अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी चेहरे इस बार चुनाव मैदान में थे. इस बार हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर जहां भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में थे, वहीं जिग्नेश मेवाणी वडगाम सीट से किस्मत आजमा रहे थे.
वीरमगाम में हार्दिक पटेल आगे
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, दोपहर तीन हार्दिक पटेल आगे चल रहे थे. हार्दिक पटेल की जीत लगभग तय है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी पर निर्णायक बढ़त बना ली है. वीरमगाम में हार्दिक पटेल को 95,024 वोट मिले चुके हैं जबकि उनके सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के लाखाभाई को 40,239 वोट जबकि AAP के अमर सिंह ठाकोर को 46,464 वोट मिल चुके हैं.
वडगाम में जिग्नेश मेवानी आगे
वडगाम विधानसभा सीट पर पिछली बार जिग्नेश ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज की थी. वह इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. दोपहर तीन बजे खबर लिखे जाने तक जिग्नेश मेवानी 4078 वोटों से आगे चल रहे थे. अभी तक वडगाम में जिग्नेश मेवानी को 61,703 वोट मिल चुके थे जबकि भाजपा के मनीभाई वाघेला को 57,625 वोट नसीब हुए हैं.
अल्पेश ठाकोर 1300 वोटों से आगे
गांधीनगर साउथ सीट पर अल्पेश ठाकोर आगे चल रहे हैं. उन्होंने दूसरे नंबर के प्रत्याशी पर 43,322 वोटों की बढ़त बनाई हुआ है. अल्पेश का जीतना लगभग तय है. उनके सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के हिमांशु पटेल को 90,017 वोट मिले हैं. गांधीनगर साउथ में आम आदमी पार्टी को अभी तक 10,733 वोट ही मिले हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Gujarat Elections Result: पिछले चुनाव में 'गदर' मचाने वाले हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी का क्या है हाल?