डीएनए हिंदी: गुजरात की वराछा रोड विधानसभा सीट के 10 बजे तक के रूझानों में आम आदमी पार्टी आगे चल रही थी लेकिन अब पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. यहां बीजेपी प्रत्याशी किशोर कनाणी आगे हो गए हैं. वे 67,117 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं जबकि आप के अल्पेश कथीरिया 50285 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इस विधानसभा सीट पर साल 2012 से ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा है. बीजेपी के किशोरभाई कनाणी इस सीट से विधायक हैं. कांग्रेस ने इस सीट से प्रफुलभाई छगनभाई तोगडिया को उतारा है. आम आदमी पार्टी ने अल्पेश कथीरिया को टिकट दिया है. 

Assembly Election Result 2022 Live: कौन जीत रहा है हिमाचल और गुजरात


कौन हैं अल्पेश कथीरिया?

अल्पेश कथीरिया, पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल के साथियों में शुमार रहे हैं. उनकी वजह से इस विधानसभा सीट पर सीएम योगी और पीएम मोदी तक को इस विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करनी पड़ी थी. अल्पेश के समर्थक उन्हें गब्बर बुलाते हैं. वे बेहद लोकप्रिय हैं. 

कैसा था साल 2017 का विधानसभा चुनाव?

2017 के गुजरात विधान सभा के चुनाव में, वराछा रोड विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी. इस विधानसभा सीट से किशोर कनाणी विधायक हैं. उन्होंने 13,998 वोटों के अंतर से कांग्रेस के गजरा धिरुभाई हरिभाई को चुनाव हराया था. किशोर कनाणी को कुल 68,472 वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस के गजरा धिरुभाई हरिभाई को 54,474 वोट मिले थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Alpesh Kathiriya Gujarat Election Result Live Varachha Road assembly seat AAP BJP Congress
Short Title
Alpesh Kathiriya Gujarat Election Result: वराछा रोड सीट से AAP आगे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अल्पेश कथीरिया.
Caption

अल्पेश कथीरिया.

Date updated
Date published
Home Title

Alpesh Kathiriya Gujarat Election: वराछा रोड सीट में पिछड़ गई आप, BJP के किशोर कनाणी ने हासिल की बढ़त