डीएनए हिंदी:  आम आदमी पार्टी (AAP) एमसीडी (MCD Election 2022) में इस बार अपनी पूरी ताकत लगा रही है. इसके तहत ही पार्टी ने अब अपने 134 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर दो से दिनेश भारद्वाज, वार्ड नंबर छह बुराड़ी से आशीष त्यागी, वार्ड नंबर आठ से अजय शर्मा, वार्ड नंबर दस से गगन चौधरी समेत अन्य को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा पार्टी ने एमसीडी चुनावों के लिए अपने स्टार प्रचारकों के नाम भी घोषित कर दिए हैं.

आप द्वारा जारी 134 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में खास बात यह है कि पार्टी ने इसमें 60 के करीब महिलाओं को टिकट दिया है जो दिखाता है कि पार्टी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा रही है. इसके अलावा इसमें जातिगत समीकरणों को भी साधने के प्रयास कर लिए हैं. इसके अलावा पार्टी ने एमसीडी चुनावों को लेकर अपने स्टार प्रचारकों का ऐलान भी कर दिया है. इसमें कुल तीस बड़े नामों को जगह दी गई है. 

MCD चुनावों का बहिष्कार करेंगे आंगनबाड़ी कर्मचारी, AAP-BJP के खिलाफ चलाएंगे वोटबंदी कैंपेन!

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विधायक राजेंद्र पाल गौतम, के अलावा पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का नाम भी शामिल है. इसके अलावा इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, राघव चड्ढा और एनडी गुप्ता भी शामिल हैं.

आपको बता दें कि एक स्टार प्रचारक द्वारा चुनाव प्रचार पर होने वाले खर्च को उम्मीदवार के चुनावी खर्च में नहीं जोड़ा जाता है. चुनाव कानूनों के मुताबिक, इन खर्चों को उनकी पार्टियां वहन करती हैं. आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में दिल्ली और पंजाब मंत्रिमंडलों के मंत्री जैसे कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन और नए शामिल हुए राज कुमार आनंद भी शामिल हैं.

MCD चुनाव: जगदीश टाइटलर कांग्रेस के चुनावी पैनल में शामिल, भड़के सिख वोटर! 

वहीं एमसीडी चुनाव में 'आप' द्वारा राजेंद्र पाल गौतम को स्टार प्रचारक बनाने पर धर्म परिवर्तन का मुद्दा फिर गर्म हो गया है क्योंकि उन्हें धर्म परिवर्तन से जुड़े विवादित बयान के कारण ही मंत्री पद छोड़ना पड़ा था. इस मुद्दे पर अब भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली निगम चुनाव में राजेंद्र पाल गौतम को स्टार प्रचारक बनाया है, मतलब साफ है हिंदुओं को गाली देने का काम, हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करने का काम राजेंद्र पाल गौतम खुद नहीं कर रहा, बल्कि उसके पीछे केजरीवाल का हिंदू द्रोही एजेंडा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
AAP releases list 134 candidates MCD elections Harbhajan Singh also campaign
Short Title
AAP ने जारी की MCD चुनावों के लिए 134 उम्मीदवारों की लिस्ट, हरभजन सिंह भी करेंगे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AAP releases list 124 candidates MCD elections Harbhajan Singh also campaign
Date updated
Date published
Home Title

AAP ने जारी की MCD चुनावों के लिए 134 उम्मीदवारों की लिस्ट, हरभजन सिंह भी करेंगे प्रचार