डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम चुनाव का रिजल्ट जारी हो चुका है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम से भाजपा को बाहर कर दिया है. आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम में 130 से ज्यादा सीटें जीत चुकी है. दिल्ली की जनता ने भाजपा को 104 सीटें दी हैं. कांग्रेस पार्टी महज 9 सीटें जीत सकी है. नगर निगम के चुनाव में 3 निर्दलीय भी चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर जश्न का माहौल है. एमसीडी चुनाव में जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं इस जीत के लिए दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं और उन्हें बदलाव के लिए धन्यवाद करता हूं."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
MCD चुनाव में केजरीवाल ने जीता दिल्ली का दिल, 15 साल बाद BJP सत्ता से बाहर