डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के छठे चरण के तहत आज वोटिंग (Voting) हो रही है. छठे चरण के मतदान में यूपी की सबसे हॉट सीट गोरखपुर सदर पर भी वोटिंग है जहां से खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. गोरखपुर सदर समेत 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता आज नेताओं का भविष्य तय करेंगे. वोटिंग का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है. इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. योगी सरकार के कई दिग्गज मंत्रियों की साख भी दांव पर लगी है. इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह बांसी से, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी इटवा से, पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तमकुही राज से चुनावी मैदान में हैं. आज वोटर उनका चुनावी भविष्य तय करेंगे. पल-पल के अपडेट्स जानने के लिए हमारे साथ बने रहें और पेज रिफ्रेश करते रहें.
UP Election 2022 Live: यूपी में छठे चरण की 57 सीटों पर वोटिंग शुरू, दिग्गज मंत्रियों की साख दांव पर!