डीएनए हिंदी: संभल विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आती है. 2017 में समाजवादी पार्टी से इकबाल महमूद ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन  (AIMIM) के जिया-उर्रहमान को 18822 वोटों के अंतर से हराया था. कई सालों से यह सीट सपा के लिए सुरक्षित मानी जाती है, इन चुनावों में इस तथ्य में बदलाव होता है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. साल 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए यहां 14 फरवरी को मतदान होना है. जानते हैं इस सीट का चुनावी गणित क्या कहता है-

जातीय समीकरण है अहम
संभल विधानसभा सीट का गणित समझने के लिए सबसे पहले यहां के जातीय समीकरण पर नजर डालना जरूरी है. यहां 100 में से 77% मुस्लिम आबादी है. बाकी 33 प्रतिशत हिंदू आबादी है, जिसमें से यादव और दलितों की संख्या सबसे ज्यादा है. यहां पर मुस्लिम वोटरों की संख्या किसी भी पार्टी के गणित को बना और बिगाड़ सकती है. 

राजनीतिक इतिहास?
जातीय समीकरण के बाद बात करते हैं इस सीट से जुड़े राजनीतिक इतिहास की. यहां सबसे पहले 1952 में चुनाव हुए. इस चुनाव में कांग्रेस के जगदीश शरण रस्‍तोगी विधायक बने थे. इसके बाद इस सीट पर कांग्रेस के ही लेखराज सिंह आए. इसके बाद सन् 1996 से अब तक इस सीट पर सिर्फ समाजवादी पार्टी का ही राज है. इस सीट पर बीजेपी केवल एक बार की जीत पाई है. ऐसे में इस बार ये सीट किसके खाते में जाएगी, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.  

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में कौन बनाएगा सरकार? जानिए Zee Opinion Poll का अनुमान

ओवैसी की एंट्री से बदल सकता है इतिहास
AIMIM की दावेदारी भी इस सीट के लिए अहम मानी जा रही है. बीते चुनावों में बेशक जीत सपा ने दर्ज की हो, लेकिन दूसरे नंबर पर AIMIM के जिरा-उर्रहमान ही थे. ऐसे में इन चुनावों में ओवैसी की अति सक्रियता को देखकर इस सीट पर AIMIM के कब्जे की भी संभावना जताई जा रही है. यहां सबसे ज्यादा मुस्लिम वोटर्स हैं. इससे किसी भी पार्टी के वोट बैंक का नतीजा बदल सकता है. हालांकि अभी AIMIM की तरफ से किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है. 

क्या था 2017 चुनाव का परिणाम?

पार्टी उम्मीदवार

वोट

समाजवादी पार्टी इकबाल महमूद 79,248
एआईएमआईएम जियाउर्रहमान बर्क 60,426
बीजेपी डॉ. अरविंद गुप्त 59,976
बीएसपी रफातुल्ला 36,705            
 

Zee Opinion Poll: Western UP में कांटे की टक्कर के आसार, जानिए कौन जीत सकता है ज्यादा सीटें


इस बार कौन हैं उम्मीदवार
आप- काशिफ खान
बीजेपी- राजेश सिंघल
कांग्रेस- निदा अहमद
सपा- इकबाल महमूद

Navjot Singh Sidhu पर 'बहन' ने लगाया मां को बेसहारा छोड़ने का आरोप, पत्‍नी ने कहा- मैं उन्‍हें नहीं जानती

Url Title
know the sambhal assembly seat of uttarpradesh
Short Title
5 बार से लगातार जीत रही है संभल में समाजवादी पार्टी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sambhal Seat
Caption

Sambhal Seat

Date updated
Date published
Home Title

UP Election 2022: संभल में पांच बार से एक ही व्यक्ति है जनता की पसंद, SP का यह मजबूत किला कैसे तोड़ेगी BJP?