डीएनए हिंदी: गोवा (Goa Vidhansabha election) का अगला सीएम कौन होगा और किस पार्टी का होगा इसका फैसला कल होगा. गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर सोमवार यानी 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है. इस बार मुकाबला कई बड़े नामों के बीच है. मौजूदा हालात की बात करें तो 40 में से 17 सीटें बीजेपी के पास हैं.

इस बार सीधा मुकाबला बीजेपी और आप के बीच होने की उम्मीद है, हालांकि इसमें कांग्रेस भी अपनी पूरी जगह बनाने की कोशिश में जुटी है. इस बार जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे, मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मशहूर आंदोलनकारी अमित पालेकर और माइकल लोबो जैसे नाम शामिल हैं. 

प्रमोद सावंत
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता प्रमोद सावंत वर्तमान में गोवा विधानसभा के अध्यक्ष हैं. सैंकलिम विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आए डॉ प्रमोद सावंत का पूरा नाम डॉ प्रमोद पांडुरंग सावंत है. वह गोवा के 13वें मुख्यमंत्री भी हैं. गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में भी बीजेपी की तरफ से उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किया गया है. साल 2019 में दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बाद प्रमोद सावंत सीएम बने थे.

उत्पल पर्रिकर
बीजेपी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पिता के निधन के बाद चर्चा में आए. पिता के निधन के बाद ही उन्होंने पहली बार राजनीति की दुनिया में कदम रखा. हाल ही में वह बीजेपी पार्टी छोड़ने की वजह से सुर्खियों में आए थे. वजह यह थी कि उन्होंने अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र रहे पणजी क्षेत्र से टिकट मांगी थी. जब बीजेपी ने उन्हें यह टिकट नहीं दी तब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. 

UP Election 2022: पलायन, मुगल, RLD पर नरम... जाट वोट साधने के लिए अमित शाह का खास प्लान

अमित पालेकर
अमित पालेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सीएम पद के उम्मीदवार भी हैं. वह राजनीति का एक नया चेहरा हैं. इससे पहले वह वकील थे. वह ओबीसी भंडारी समुदाय से आते हैं. गोवा की 35 प्रतिशत आबादी को साधने के लिए वह आप पार्टी का तुरूप का इक्का भी साबित हो सकते हैं.

इस समुदाय की शिकायत रही है कि उन्हें बीजेपी पार्टी की तरफ से काफी नजरअंदाज किया गया है.  पालेकर का राजनीतिक करियर सन् 2021 में ही शुरू हुआ था जब उन्होंने आप पार्टी ज्वॉइन की. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उन्हें एक ईमानदार व्यक्ति के तौर पर पार्टी में परिचित करवाया था. 

Goa Election 2022: गोवा में कौन बनाएगा सरकार? Zee Opinion Poll में कांटे की टक्कर

माइकल लोबो
कांग्रेस नेता माइकल लोबो तीसरी बार कालेनगट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. लोबो ने सन् 2012 में बीजेपी के टिकट से कालेनगट सीट से चुनाव लड़ा था और तब से अब तक उन्होंने लगातार इस सीट पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है. हालांकि बीते ही महीने उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस बार वह कांग्रेस के टिकट पर कालेनगट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

UP Election: Congress के 7 में से 4 विधायकों ने छोड़ा साथ, जानिए क्या है पार्टी का प्लान

Url Title
goa-assembly-polls-here-are-key-candidates-to-watch-out-for-on-february-14
Short Title
Goa election 2022: इन चार चेहरों पर रहेगी सबकी नजर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
goa candidates
Caption

goa candidates

Date updated
Date published
Home Title

Goa election 2022: बीजेपी को पूरी टक्कर देने की तैयारी में कांग्रेस और AAP, इन चार चेहरों पर रहेगी सबकी नजर