डीएनए हिंदी: आज देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में साफ हो जाएंगे.ऐसे में पूरे देश की नजरें इन नतीजों और राजानीतिक पार्टियों के भविष्य पर टिकी हैं.इन राज्यों के चुनावी नतीजे साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी असर डालेंगे. ऐसे में जानते हैं कि किसी भी दल को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए कितनी सीटों की जरूरत होगी.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं. यहां पूर्ण बहुमत हासिल करने के लिए किसी भी दल को 202 सीटें चाहिए होंगी.
पंजाब
पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं और यहां बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा 59 है.
उत्तराखंड
यहां विधानसभा की 70 सीटे हैं और बहुमत का जादुई आंकड़ा 36 है.
गोवा
छोटा राज्य होने के बाद भी गोवा का चुनावी समीकरण बेहद दिलचस्प है. राज्य में विधानसभा की 40 सीटें हैं और यहा बहुमत के लिए 21 सीटें चाहिए.
मणिपुर
मणिपुर में विधानसभा की 60 सीटें हैं और यहां बहुमत के लिए 31 सीटें जीतना जरूरी है.
- Log in to post comments
Election Results 2022: पांचों राज्यों में सरकार बनाने के लिए चाहिए कितनी सीटें? समझिए पूरा गणित