डीएनए हिंदी: कल 10 मार्च को विधानसभा चुनावों का नतीजा आ जाएगा. हार-जीत का फैसला हो जाएगा. फिर बीते चुनावी नतीजों और इस साल के नतीजों की तुलना होगी. कौन से रिकॉर्ड बने, कौन से टूटे इसे लेकर भी खबरें आएंगी. ऐसा भी हो सकता है बनते-बिगड़ते रिकॉर्ड्स के बीच हार-जीत के आंकड़े हैरान-परेशान करने वाले रूप में सामने आएं. ऐसा पहले भी हो चुका है.

भारत के चुनावी इतिहास में कई ऐसे उदाहरण दर्ज हैं जब महज एक वोट के अंतर से हार-जीत तय हो गई. इस एक वोट ने कभी सरकार बना दी, कभी बिगाड़ दी और कभी ऐसे-ऐसे मजबूत उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा जिनके नाम पर एग्जिट पोल से लेकर ज्योतिषियों तक ने मुहर लगा रखी थी.

सिर्फ विधानसभा चुनावों की बात करें तो ऐसे दो वाकये रहे हैं जब एक वोट के अंतर से उम्मीदवार विधायक के पद से चूक गए. पहला वाकया राजस्थान में सी.पी.जोशी से जुड़ा है तो दूसरा कर्नाटक में ए.आर.कृष्णमूर्ति से.

ये भी पढ़ें-  UP Election 2022: इस बीजेपी विधायक की मां ने 20 सालों से नहीं खाया है अन्न, बेटे की तरक्की के लिए करती हैं व्रत

2008 विधानसभा चुनाव- राजस्थान
2008 के राजस्थान विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सी.पी.जोशी सिर्फ एक वोट से हार गए थे. उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के कल्याण सिंह चौहान को 62,216 वोट मिले थे जबकि उनको 62,215. वह उस समय मुख्यमंत्री पद के मजबूत उम्मीदवार थे लेकिन एक वोट ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Election: ऐसा देश जहां बैलेट पेपर और EVM नहीं, कंचे डालकर की जाती है वोटिंग

2004 विधानसभा चुनाव- कर्नाटक
कर्नाटक विधानसभा के 2004 के चुनाव में ए.आर.कृष्णमूर्ति जनता दल सेक्युलर के टिकट पर खड़े हुए थे. उस दौरान उनके प्रतिद्वंद्वी ध्रुवनारायण को 40752 वोट मिले थे जबकि उन्हें 40751. तब वह विधानसभा चुनाव में एक वोट से हारने वाले पहले शख्स बन गए थे.

अब देखना होगा कि 10 मार्च को आने वाले नतीजों में भी ऐसा कुछ होता है या इस बार हार-जीत का अंतर काफी बड़ा रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-  Election Results 2022: 10 Points में जानें कैसे होती है वोटों की गिनती और जीत-हार का फैसला

 


हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

 

Url Title
Election Results 2022 know the power of one vote when candidate loose the seat by one vote
Short Title
Election Results 2022: ये होती है एक वोट की ताकत, जानें कब-कब सिर्फ एक वोट से हा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
vote
Caption

vote

Date updated
Date published
Home Title

Election Results 2022: ये होती है 1 वोट की ताकत, जानें कब-कब सिर्फ एक वोट से हार गए मजबूत उम्मीदवार