डीएनए हिंदी: करहल विधानसभा सीट के बारे में प्रचलित है कि यहां से हमेशा कोई यादव ही जीतता है. ऐसा कहने के पीछे कई आंकड़े भी गवाह के रूप में सामने आते हैं. रिकॉर्ड के अनुसार साल 1957 में इस सीट पर शुरू हुए चुनावों के बाद बीजेपी और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों को सिर्फ एक बार जीत हासिल हुई है. यहां तीसरे चरण में यानी 20 फरवरी को वोटिंग होगी. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि इस बार यहां के नतीजे किस करवट बैठते हैं और क्या है इस सीट का गणित-

यादव प्रत्याशी को मिलती है जीत
करहल सीट पर साल 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पार्टी लोकदल से बाबू राम यादव खड़े हुए थे. उस चुनाव में बाबू राम यादव की जीत के बाद ऐसा सिलसिला शुरू जिसके बाद अब तक यहां से यादव प्रत्याशी ही जीतते आ रहे हैं. 1985 से लेकर 2017 तक 9 विधानसभा चुनावों में करहल में पार्टी भले ही बदल गई हो लेकिन जीतने वाला प्रत्याशी हमेशा यादव ही होता है. बाबू राम यादव ही यहां पांच बार विधायक रहे. उन्होंने 1985, 1989, 1991,1993, 1996 का चुनाव जीता.

मजेदार बात यह है कि उन्होंने बेशक इस दौरान पार्टियां बदलीं, लेकिन नाम और चेहरा उन्हीं का रहा और उन्हें जीत भी मिलती रही. पहली बार जहां बाबू राम लोकदल से खड़े हुए थे, वहीं दूसरी बार जनता दल तो आखिर में दो बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर उन्होंने जीत दर्ज कराई. 

2002 से सोबरन सिंह यादव
इसके बाद साल 2002 के चुनाव में इस सीट पर पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की. जीतने वाले थे प्रत्याशी सोबरन सिंह यादव. इसके बाद सोबरन सिंह यादव ने साल 2007 में अगला चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा और जीत हासिल की. 2012 और 2017 के चुनाव भी सोबरन सिंह यादव सपा टिकट पर जीते. इस बार सोबरन सिंह यादव वाली इसी सीट से अखिलेश यादव खड़े हो रहे हैं.

UP Election 2022: BJP ने जारी की 91 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

2017 के नतीजे

पार्टी उम्मीदवार वोट
समाजवादी पार्टी सोबरन सिंह यादव 104221
बीजेपी राम शाक्य 65816
बीएसपी दलवीर 29676
रालोद कौशल यादव 4683

इस बार कौन हैं मैदान में
सपा- अखिलेश यादव
बीजेपी-डॉ. एस.पी.सिंह बघेल
कांग्रेस-ज्ञानवती यादव

UP Election 2022: मैनपुरी में क्या BJP इस बार कर पाएगी दावेदारी मजबूत या सपा पर ही लगेगी मुहर?

Url Title
UP Election 2022 know karhal assembly constituency
Short Title
SP का मजबूत किला है करहल, क्या भेद पाएगी BJP
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
karhal
Caption

karhal

Date updated
Date published
Home Title

UP Election 2022: SP का मजबूत किला है  करहल, क्या भेद पाएगी BJP, हमेशा जीतता है 'यादव' उम्मीदवार