डीएनए हिंदी: हज इस्लाम का एक अहम हिस्सा होने की वजह से मुसलमानों की आस्था से जुड़ा है. हर साल दुनिया भर से करोड़ों मुसलमान सऊदी अरब हज और उमराह करने जाते हैं. भारत से भी काफी तादाद में लोग सऊदी अरब पहुंचते हैं. पिछले 2 साल से कोरोना महामारी की वजह से यह संख्या बहुत कम रही है. लेकिन इस बार सऊदी सरकार भारत समेत दुनियाभर से आने वाले जायरीनों के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है. उसके इस कदम से करोड़ों मुसलमानों को फायदा होगा. दरअसल, सऊदी अरब सरकार हज के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही है.

सऊदी के इस कदम से ना सिर्फ हज पर जाने वाले जायरीनों को फायदा होगा, बल्कि उमराह करने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा. इस ऑनलाइन सुविधा के जरिए भारत समेत दुनियाभर के देशों से जाने वाले लोग सीधा सऊदी सरकार के पोर्टल पर हज के लिए अप्लाई कर सकेंगे. सऊदी सरकार ने गुरुवार को ऐलान किया है कि साल 2023 में हज के लिए रजिस्ट्रेशन सर्विस शुरू कर दी गई है. हालांकि, अभी सऊदी अरब के नागरिक और वहां पर रहने वाले प्रवासी मुस्लिम ही अप्लाई कर सकते हैं. 

Haj 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
इसके लिए सऊदी हज कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट localhaj.haj.gov.sa पर जाकर कर सकते हैं. मालूम हो कि जो लोग सऊदी अरब में रहते हैं, वही फिलहाल हज के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने वालों का नाम ऑनलाइन लॉटरी से निकलेगा. जिसका नाम आएगा उन्हीं जायरीनों को हज करने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, उमराह करने वालों के लिए ऐसा कोई सिस्टम नहीं है.

ये भी पढ़ें- जोशीमठ में धंसने लगी जमीन, गिर रहे मकान, पलायन को मजबूर लोग, 10 पॉइंट्स में जानें शहर का हाल 

हज और उमराह के लिए किए गए कई बदलाव
सऊद अरब सरकार ने पिछले कुछ महीनों में हज और उमराह की प्रक्रिया में कई बदलाव किए हैं. इनमें सबसे बड़ा फैसला महिलाओं को लेकर लिया गया. सऊदी के नए नियमों के मुताबिक, अब महिलाएं बिना किसी पुरुष साथी (महरम) के हज पर जा सकती हैं, जबकि पहले ऐसा नियम नहीं था. हज पर जाने के लिए महिला के साथ किसी एक मरहम का होना जरूरी होता था. मरहम के रूप में अक्सर महिलाएं पति, बेटा या भाई को हज पर साथ लेकर जाती थीं.

इसके अलावा वीजा के नियमों में भी बदलाव किया गया है. सऊदी अरब सरकार ने अब दूसरे देशों से आने वाले लोगों के लिए उमराह वीजा की सीमा को बढ़ाकर 90 दिन कर दिया है. पहले यह लिमिट 30 दिन हुआ करती थी. यानी जो लोग सऊदी अरब उमराह करने जाते थे, उन्हें वहां सिर्फ 30 दिनों तक रहने की अनुमति दी जाती थी. लेकिन अब वे लोग बिना किसी उल्लंघन के 90 दिनों तक रह सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Saudi Arabia to allow e-applications for overseas individual Haj pilgrims online platform
Short Title
हज पर जाने वाले मुसलमानों के लिए खुशखबरी, सऊदी सरकार के इस फैसले से होगा फायदा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
10 lakh Muslims are taking part in hajj pilgrimage that started from today
Caption

सऊदी अरब ने हज के नियमों में किए कई बदलाव

Date updated
Date published
Home Title

हज पर जाने वाले मुसलमानों के लिए खुशखबरी, सऊदी अरब सरकार के इस फैसले से होगा बड़ा फायदा