डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जापान में भारतीय समुदाय को संबोधित किया है. बड़ी संख्या में भारतीयों के साथ दूसरे देशों के लोग भी पीएम का भाषण सुनने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम जब हॉल में दाखिल हुए तो उनके सम्मान में जोर-शोर से नारे लगाए गए थे. पीएम मोदी ने हाथ उठाकर और कुछ लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया था. 

मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे लगे 
पीएम मोदी के स्वागत में जुटे भारतीय समुदाय ने जोर-शोर से मोदी-मोदी के नारे लगाए और जय श्रीराम, जय भारत, भारत माता की जय जैसे नारे लगाए जा रहे थे. पीएम का भाषण सुनने का उत्साह लोगों में साफ नजर आ रहा था. 

पीएम ने भाषण में खास तौर पर जापान में रह रहे भारतीयों की तारीफ की और कहा कि आप दूसरे देश में अपने देश के राजदूत होते हैं. पीएम ने भारत और जापान को पुराना और पारंपरिक दोस्त भी बताया. 

पीएम ने भाषण में बुद्ध और ज्ञान का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान का संबंध सिर्फ राजनीतिक और आर्थिक नहीं है. दोनों देशों के बीच ज्ञान और आध्यात्म के स्तर पर पुराना रिश्ता  है. पीएम ने कहा कि बुद्ध और बौद्ध का यह संबंध सदियों पुराना है. इस स्वाभाविक दोस्ती में ज्ञान और आध्यात्म की मजबूत जड़े हैं. 

यह भी पढ़ें: QUAD क्या है, इस संगठन की ताकत से इतना क्यों चिढ़ता है चीन? 

यह भी पढ़ें: Modi in Japan: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे जापान, भारतीय नागरिकों ने किया भव्य स्वागत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Modi was welcomed by the Indian diaspora in Tokyo with chants of Modi Modi Jai Shri Ram 
Short Title
Pm Modi In Japan: मोदी-मोदी और जय श्रीराम... के नारे, फोटो और सेल्फी के लिए दिखी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीएम ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित
Caption

पीएम ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित

Date updated
Date published
Home Title

Pm Modi In Japan: मोदी-मोदी और जय श्रीराम... के नारे, फोटो और सेल्फी के लिए उमड़ी भीड़