डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम (ISI chief Nadeem Anjum) ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसी साल मार्च के महीने में राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) को एक खास ऑफर दिया था. आईएसआई चीफ ने कहा कि मुझे पता है कि आप मेरी मौजूदगी से हैरान हैं. यह पाकिस्तान के इतिहास में किसी भी ISI प्रमुख द्वारा पहली बार मीडिया से की गई बातचीत है. उन्होंने आरोप लगाया कि जनरल बाजवा को अनिश्चितकाल के लिए एक्सटेंशन देने की पेशकश की गई थी.
नदीम अहमद अंजुम ने कहा, ‘मैं आईएसआई प्रमुख के रूप में चुप नहीं रह सकता जब उन्हें बिना किसी कारण के निशाना बनाया जाता है. जब जरूरत होगी मैं उन तथ्यों को सामने लाऊंगा.’ उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान के लासबेला इलाके में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए क्वेटा कोर कमांडर समेत अधिकारियों का मजाक उड़ाया गय. उन्होंने कहा कि मार्च में काफी दबाव था लेकिन संस्था और सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने सेना को उसकी संवैधानिक भूमिका तक सीमित रखने का फैसला किया. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए ISI चीफ ने कहा, ‘मार्च में जनरल बाजवा को उनके कार्यकाल को अनिश्चितकालीन के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था. यह मेरे सामने बनाया गया था. बाजवा ने इसे अस्वीकार कर दिया था, क्योंकि वह चाहते थे कि संस्थान एक विवादास्पद भूमिका से संवैधानिक भूमिका की ओर बढ़े.’
ये भी पढ़ें- व्लादिमीर पुतिन बोले- दुनिया में बढ़ रही भारत की साख, PM मोदी एक सच्चे देशभक्त
'पिछले दरवाज से बाजवा से मिलते थे इमरान'
नदीम अहमद ने कहा, ‘पिछले साल बाजवा ने फैसला किया कि वह खुद को अपनी संवैधानिक भूमिका तक सीमित रखेगा. सेना में गहन चर्चा हुई और हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि देश का लाभ हमें अपनी संवैधानिक भूमिका तक सीमित रखने और राजनीति से बाहर रहने में निहित है.’ आईएसआई प्रमुख ने कहा कि सेना प्रमुख को देशद्रोही कहा गया था और उनके परिवार को भी निशाना बनाया गया था. उन्होंने पूछा कि अगर आप उन्हें देशद्रोही के रूप में देखते हैं तो आप उनसे पिछले दरवाजे से क्यों मिलते हैं? इमरान खान पर निशाना साधते हुए आईएसआई चीफ ने कहा, ‘आप रात को उनसे चुपचाप मिलते हैं और अपनी असंवैधानिक इच्छाएं व्यक्त करते हैं लेकिन सेना प्रमुख को दिन के उजाले में देशद्रोही कहते हैं. यह आपके शब्दों और आपके कृत्यों के बीच एक बड़ा विरोधाभास है.’
ये भी पढ़ें- चीन की टेंशन बढ़ाएगी Quad की साझेदारी, ड्रैगन को घेरने के लिए भारत ने बनाया खास प्लान
PTI ने आरोपों को किया खारिज
वहीं, इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने आईएसआई प्रमुख के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने वार्ता के दौरान कभी भी कोई असंवैधानिक मांग नहीं की. पीटीआई नेता असद उमर ने कहा कि बंद दरवाजों के पीछे चर्चा किए गए मामले कोई गुप्त नहीं थे क्योंकि इमरान ने रैलियों और सभा सम्मेलनों में उन पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा, ‘इमरान खान के पास सेना और देश दोनों हैं. लेकिन क्या इमरान सेना के हर फैसले से सहमत होंगे?’’ उन्होंने कहा कि खान को सेना से असहमत होने और उसकी आलोचना करने का भी अधिकार है.
(PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इमरान खान पर ISI चीफ का बड़ा आरोप, जनरल बाजवा को दिया था 'खास ऑफर'