यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच भीषण खूनी जंग जारी है. यूक्रेन ने कहा है कि शुक्रवार को मारियुपोल (Mariupol) शहर में भीषण बमबारी की गई. बमबारी के बाद स्टीलवर्क्स से 50 नागरिकों किसी तरह बाहर निकाला गया. रूस लगातार सीजफायर तोड़ रहा है जिसकी वजह से यूक्रेनी नागरिकों की जान मुसीबत में है. रूस की बमबारी की वजह से नागरिकों का रेस्क्यू ऑपरेशन भी प्रभावित हो रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
यूक्रेन और रूस के बीच जंग बीते 10 सप्ताह से जारी है. मारियुपोल में अब तक की सबसे भीषण बमबारी रूस ने की है. रूस इस शहर को तबाह कर देना चाहता है. सोवियत कालीन अज़ोवस्टल प्लांट इस शहर का अंतिम हिस्सा है. अज़ोव सागर पर स्थित इस बंदरगाह पर अभी यूक्रेनी सैनिकों का कब्जा है.
Image
Caption
मारियुपोल में रूसी सेना की ओर से घेरे गए इस्पात संयंत्र में सुरंगों में छिपे कुछ और लोगों को सुरक्षित निकाला गया है जबकि वहां विशाल परिसर में छिपे लड़ाके रणनीतिक बंदरगाह शहर पर मॉस्को के पूर्ण कब्जे को रोकने के लिए डटे हुए हैं.
Image
Caption
रूसी हमले से बर्बाद हुए शहर के आखिरी यूक्रेनी गढ़ में लड़ाई रूस के लिए हताशा पैदा कर रही है और अटकलें हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मारियुपोल की लड़ाई को जल्द खत्म करना चाहते हैं जिससे वह सोमवार को मनाए जाने वाले विजय दिवस के अवसर पर रूसी लोगों के सामने जीत का तोहफा पेश कर सकें.
Image
Caption
रूस के हालिया आकलन के मुताबिक, अजोवस्तल इस्पात संयंत्र की सुरंगों में यूक्रेन के लगभग दो हजार सैनिक मौजूद हैं और वे बार-बार समर्पण से इनकार कर रहे हैं. हाल के दिनों में लड़ाई के भीषण होने से उनकी सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं.
Image
Caption
यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारी एंद्रिई येरमाक ने कहा है कि हमने मारियुपोल एवं अजोवस्तल से आम लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एक और जटिल अभियान चलाया. मेरा अनुमान है कि हम लगभग 500 लोगों को बाहर निकालने में सफल रहे.
Image
Caption
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और दूसरे पश्चिमी नेताओं ने कहा है कि वे यू्क्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रविवार को बातचीत करेंगे. जो बाइडेन ने आर्थिक राहत पैकेज की भी घोषणा की है.
Image
Caption
जो बाइडेन ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन को सुरक्षा सहायता देने के लिए 150 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देंगे. इसमें यूक्रेन अपने लिए तोप, रडार और दूसरे बड़े हथियार खरीद सकेगा. (सभी तस्वीरें यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ली गई हैं. फोटो क्रेडिट- Twitter/DefenceU)