भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना के प्रमुख आसिम मुनीर को पद से हटाए जाने की खबरें हैं. हमारे सहयोगी न्यूज चैनल जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मुनीर को हिरासत में ले लिया गया है. उन पर अपना पर्सनल एजेंडा चलाने के आरोप हैं. इसी के साथ पाकिस्तान में तख्तापलट की कोशिशें शुरू होने के कयास लग रहे हैं. पाकिस्तान सरकार की ओर से फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन वहां दो पूर्व सेना प्रमुखों के साथ ऐसा हो चुका है.
भारत के साथ तनाव के बाद याह्या खान और परवेज मुशर्रफ को उनके पदों से हटाया गया था. उन्होंने फौज की मदद से तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा किया था. दोनों ही आगे चलकर अपने देश के लोगों के लिए विलेन बन गए और पद से हटाए गए. खास बात ये है कि याह्या खान और मुशर्रफ, दोनों का जन्म भारत में हुआ था.
जनरल असीम मुनीर कभी पाकिस्तान में बेहद ताकतवर थे, पर अब उन पर शक किया जा रहा है. पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. मुनीर पर आरोप लग रहे हैं कि वो हमलों की साजिश करवा रहे हैं और सेना को राजनीति में घसीट रहे हैं. पहलगाम हमले के बाद उनके बंकर में छुपे होने की अटकलें भी लग रही थीं. लग रहा है कि अब मुनीर का हाल भी याह्या खान और मुशर्रफ जैसा होगा.
याह्या खान ने सेना का प्रमुख रहते हुए 1971 में पाकिस्तान को तोड़ दिया. याह्या खान ने पाकिस्तान की सत्ता पूर्व तानाशाह अयूब खान का तख्तापलट करके हथियाई थी. हुकूमत में आने के बाद उसने पूरे देश में मार्शल लॉ लगा दिया था. 1971 में भारत से करारी हार और बांग्लादेश बनने के बाद याह्या खान को नजरबंद कर दिया गया था. पाकिस्तान के इतिहास में याह्या खान को एक बड़ा खलनायक माना जाता है.
याह्या खान की तरह ही जनरल परवेज मुशर्रफ ने भी नवाज शरीफ का तख्तापलट करके सत्ता हथियाई थी. जनरल मुशर्रफ का भी पतन ऐसा हुआ कि उन्हें आज पाकिस्तान के खलनायकों में गिना जाता है.
आसिम मुनीर ने पहलगाम हमले से पहले भारत और हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए थे. उनके बयान को हमले की एक वजह माना जा रहा है. लेकिन लगता है अब उनके अच्छे दिन पूरे हो चुके हैं. भारत से दुश्मनी मोल लेने का नतीजा उन्हें पद गंवाने और देश के ख
- Log in to post comments

Pakistan News: पाक सेना प्रमुख को पद से हटाया गया, क्या दोहराएगा याह्या खान और परवेज मुशर्रफ का इतिहास?