भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव गहराता जा रहा है. अभी पाकिस्तान 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर से उबरा भी नहीं कि 9 मई का निर्णायक दिन आ गया. नकदी की कमी से जूझ रहा यह देश 9 मई को विस्तारित वित्तपोषण सुविधा (EFF) की पहली समीक्षा के लिए IMF के कार्यकारी बोर्ड से मिलने वाला है, क्योंकि पाकिस्तान IMF से 1.3 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त राशि चाहता है. यह बैठक अब और भी महत्वपूर्ण हो गई है, क्योंकि यह भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के 2 दिनों बाद हो रही है, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था. आईएमएफ 9 मई को पाकिस्‍तान के एक्‍टेंडेड फंडिंग फैसिलिटी (EFF) की समीक्षा करेगा. इसके बाद ही तय होगा कि पाकिस्‍तान को 1.3 अरब डॉलर का कर्ज दिया जाए अथवा नहीं.

बिगड़ सकती है पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच, भारत ने औपचारिक रूप से आईएमएफ से पाकिस्तान को दिए गए ऋणों का पुनर्मूल्यांकन करने का आग्रह किया है. एक वरिष्ठ भारतीय सरकारी सूत्र ने शुक्रवार को रॉयटर्स को यह जानकारी दी है.  ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा पाकिस्तान को दिए जाने वाले सहायता पैकेज का विरोध करेगा और 9 मई को होने वाली कार्यकारी बोर्ड बैठक में इसके खिलाफ वोट डाल सकता है. बता दें कि पाकिस्तान की इकोनॉमी आईएमएफ के कर्ज पर ही चल रही है, ऐसे में अगर भारत इस कर्ज की अगली किस्त रोकने में सफल हो जाता है तो पाकिस्तान की कमर टूट जाएगी और इसकी आर्थिक हालत और बिगड़ जाएगी.  

ये भी पढ़ें-क्या समुद्र से भी बरसा भारतीय कहर? Indian Navy के INS Vikrant से कराची पोर्ट तबाह करने का दावा

भारत ने आईएमएफ के समक्ष पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सहायता पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया है कि यह धनराशि अप्रत्यक्ष रूप से देश को अपने घरेलू संसाधनों को अपने सैन्य-खुफिया तंत्र - जिसमें आईएसआई भी शामिल है - तथा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) जैसे आतंकवादी समूहों की ओर मोड़ने में सक्षम बनाती है.

आईएमएफ करेगी समीझा 

गहराते वित्तीय संकट के बीच, पाकिस्तान अपने आर्थिक स्थिरीकरण कार्यक्रम के लिए आईएमएफ के समर्थन पर बहुत अधिक निर्भर है. 9 मई को होने वाली आईएमएफ की अगली समीक्षा में यह मूल्यांकन किया जाएगा कि क्या पाकिस्तान ने वित्तपोषण की अगली किश्त प्राप्त करने के लिए आवश्यक सुधार मानदंडों को पूरा किया है या नहीं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
may 9 is critical for Pakistan after operation sindoor imf will decide 1.3 billion dollar loan
Short Title
Operation Sindoor के बीच आज 'कंगले' पाक के लिए अहम दिन, IMF में 1.3 अरब डालर के
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pak PM Shahbaz Sharif
Caption

Pak PM Shahbaz Sharif

Date updated
Date published
Home Title

Operation Sindoor के बीच आज 'कंगले' पाक के लिए अहम दिन, IMF में 1.3 अरब डालर के लिए फैलाएगा 'भीख का कटोरा'

Word Count
428
Author Type
Author