डीएनए हिंदी: ईरान के पश्चिमी अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में शनिवार रात को जोरदार भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई. भूकंप जनित घटनाओं में अभी तक लगभग 450 लोग घायल हो चुके हैं. अलग-अलग हादसों में कुल 7 लोगों की मौत भी हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र  तुर्की-ईरान बॉर्डर के पास था. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अस्पतालों में चीख-पुकार मची हुई है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जिन इलाकों में भूकंप आया है वहां के लिए समस्या और भी ज्यादा है क्योंकि वहां बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बीच आए भूकंप के चलते कई इलाकों में बिजली भी चली गई है और लोग ठंड और भूकंप के दोहरे आघात को झेलने पर मजबूर हैं. आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में ईरान में इसी तरह के जबरदस्त भूकंप कई बार आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें- हजारों लोगों की जान ले सकता है आधे सेंटीमीटर का कैप्सूल, सड़क पर खो गया

क्यों आता है भूकंप?
धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है.

यह भी पढ़ें- चुनाव प्रचार के दौरान इमरान खान को अपनी हत्या का डर, लोगों से कहा- उन्हें कभी माफ मत करना

भूकंप की जांच रिक्टर स्केल से होती है. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है. भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है. भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है. इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है. भूकंप की तीव्रता का अंदाजा केंद्र (एपीसेंटर) से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है. इन तरंगों से सैंकड़ो किलोमीटर तक कंपन होता है और धरती में दरारें तक पड़ जाती है.    

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
iran earthquake in khoy city west azarbaijan hundreds injured and died
Short Title
ईरान के Khoy शहर में आया जोरदार भूकंप, 450 लोग घायल, अब तक 7 की मौत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Iran Earthquake
Caption

Iran Earthquake

Date updated
Date published
Home Title

ईरान के Khoy शहर में आया जोरदार भूकंप, 450 लोग घायल, अब तक 7 की मौत